ETV Bharat / entertainment

गांव की छोरी शिवानी कुमारी की सोशल मीडिया ने बदली किस्मत, बिग बॉस OTT 3 में हुई एंट्री, देखें प्रोमो - Shivani Kumari - SHIVANI KUMARI

Shivani Kumari in Bigg Boss OTT 3 : सोशल मीडिया से वायरल हुईं उत्तर प्रदेश के गांव छोरी शिवानी कुमारी अब बिग बॉस में आ रही हैं. जानिए शिवानी कुमारी के बारे में और देखें बिग बॉस ओटीटी 3 से आया इनका प्रोमो.

Shivani Kumari
शिवानी कुमारी (IMAGE- SHIVANI KUMARI INSTAGRAM)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 21, 2024, 3:31 PM IST

हैदराबाद : सोशल मीडिया ने अब एक और इन्फ्लूएंटर की किस्मत बदल डाली है. अब यह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर देश के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में आ रही है. इस सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को गांव की छोरी के नाम से पुकारा जाता है. हम बात कर रहे हैं शिवानी कुमारी की. आज बिग बॉस ओटीटी 3 की ओपनिंग सेरेमनी है. आज रात 9 बजे से आप जियो सिनेमा पर बिग बॉस ओटीटी 3 का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.

बिग बॉस से जारी हुआ वीडियो

बिहार की मनीषा रानी के बाद अब शिवानी कुमारी बिग बॉस में अपना देसी अंदाज दिखाने वाली हैं. जियो सिनेमा ने शिवानी कुमार का प्रोमो भी जारी कर दिया है. शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के औरेया जिल के अरयारी गांव सै हैं और सोशल मीडिया पर तब से जुड़ी हैं, जब से टिकटोक शुरू हुआ था.

टिकटोक पर शिवानी कुमारी ने कई रील अपलोड की, लेकिन नहीं चली और अब टिकटोक के भारत में बैन होने के बाद शिवानी कुमारी ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपनी रील्स डालना शुरू कर दिया. शिवानी अपने वीडियो में गांव और उसका साधारण कल्चर एक्सप्लोर करती हैं. शिवानी का वीडियो रिकॉर्ड करने का अंदाज और उनकी देसी खूबसूरत उनके फॉलोअर्स को खूब अट्रैक्ट करती हैं. शिवानी के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स.

शिवानी ने अपनी शुरुआती रील्स में डांस और लिप्सिंग वीडियो से फैंस इकट्ठें करने की कोशिश की थी, लेकिन शुरुआत में उन्हें कोई भी पसंद नहीं कर रहा था और इसकी वजह से शिवानी की मां उनसे खफा होकर घर छोड़कर चली गई थीं, लेकिन बाद में वापस भी आ गईं.

ऐसे चमकी किस्मत

वहीं, एक दिन जब शिवानी कुमारी अपनी सहेली के साथ बाजार से चप्पल खरीदकर ला रही थी और फिर आते वक्त रास्ते में देहाती भाषा में अपना वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो पर 24 घंटे के अंदर एक मिलियन व्यूज आए और यहीं से शिवानी की किस्मत चमक गई.

पॉपुलर हुईं शिवानी

धीरे-धीरे शिवानी इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि आस-पास के गांव के लोग उनसे मिलने आने लगे. वहीं, बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव की बेटी भी उनसे मिलने पहुंची थी. एक वक्त था जब शिवानी कुमारी के घर में खाने के लाले पड़े हुए थे और आज शिवानी महीने में लाखों रुपये कमाती है और आज उनके घर की हालत बिल्कुल बदल चुकी है.

ये भी पढ़ें :

बिग बॉस OTT 3 के घर की INSIDE तस्वीर वायरल, कल से शुरू हो रहा अनिल कपूर का शो - Bigg Boss OTT 3 House


क्या आप हैं तैयार! सज चुका है बिग बॉस का घर, दीपक चौरसिया-अरमान मलिक समेत ये है फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट - Bigg Boss OTT 3 Contestants


हैदराबाद : सोशल मीडिया ने अब एक और इन्फ्लूएंटर की किस्मत बदल डाली है. अब यह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर देश के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में आ रही है. इस सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को गांव की छोरी के नाम से पुकारा जाता है. हम बात कर रहे हैं शिवानी कुमारी की. आज बिग बॉस ओटीटी 3 की ओपनिंग सेरेमनी है. आज रात 9 बजे से आप जियो सिनेमा पर बिग बॉस ओटीटी 3 का लाइव प्रसारण देख सकेंगे.

बिग बॉस से जारी हुआ वीडियो

बिहार की मनीषा रानी के बाद अब शिवानी कुमारी बिग बॉस में अपना देसी अंदाज दिखाने वाली हैं. जियो सिनेमा ने शिवानी कुमार का प्रोमो भी जारी कर दिया है. शिवानी कुमारी उत्तर प्रदेश के औरेया जिल के अरयारी गांव सै हैं और सोशल मीडिया पर तब से जुड़ी हैं, जब से टिकटोक शुरू हुआ था.

टिकटोक पर शिवानी कुमारी ने कई रील अपलोड की, लेकिन नहीं चली और अब टिकटोक के भारत में बैन होने के बाद शिवानी कुमारी ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपनी रील्स डालना शुरू कर दिया. शिवानी अपने वीडियो में गांव और उसका साधारण कल्चर एक्सप्लोर करती हैं. शिवानी का वीडियो रिकॉर्ड करने का अंदाज और उनकी देसी खूबसूरत उनके फॉलोअर्स को खूब अट्रैक्ट करती हैं. शिवानी के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स.

शिवानी ने अपनी शुरुआती रील्स में डांस और लिप्सिंग वीडियो से फैंस इकट्ठें करने की कोशिश की थी, लेकिन शुरुआत में उन्हें कोई भी पसंद नहीं कर रहा था और इसकी वजह से शिवानी की मां उनसे खफा होकर घर छोड़कर चली गई थीं, लेकिन बाद में वापस भी आ गईं.

ऐसे चमकी किस्मत

वहीं, एक दिन जब शिवानी कुमारी अपनी सहेली के साथ बाजार से चप्पल खरीदकर ला रही थी और फिर आते वक्त रास्ते में देहाती भाषा में अपना वीडियो बना सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो पर 24 घंटे के अंदर एक मिलियन व्यूज आए और यहीं से शिवानी की किस्मत चमक गई.

पॉपुलर हुईं शिवानी

धीरे-धीरे शिवानी इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि आस-पास के गांव के लोग उनसे मिलने आने लगे. वहीं, बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव की बेटी भी उनसे मिलने पहुंची थी. एक वक्त था जब शिवानी कुमारी के घर में खाने के लाले पड़े हुए थे और आज शिवानी महीने में लाखों रुपये कमाती है और आज उनके घर की हालत बिल्कुल बदल चुकी है.

ये भी पढ़ें :

बिग बॉस OTT 3 के घर की INSIDE तस्वीर वायरल, कल से शुरू हो रहा अनिल कपूर का शो - Bigg Boss OTT 3 House


क्या आप हैं तैयार! सज चुका है बिग बॉस का घर, दीपक चौरसिया-अरमान मलिक समेत ये है फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट - Bigg Boss OTT 3 Contestants


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.