मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए. उन्होंने यहां अपनी मां सुनंदा शेट्टी और बहन शिल्पा शेट्टी के साथ मां के दरबार में माथा टेका. उन्होंने यहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कीं मदर्स डे से पहले शिल्पा ने अपनी बहन और मां के साथ एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की, जिसमें वह और शमिता सुनंदा को किस करते नजर आ रहे हैं.
शिल्पा ने मां को विश किया मदर्स डे
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां और बहन के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'अपनी देवी के साथ वैष्णोदेवी में, हैप्पी मदर्स डे, आज, कल और हर रोज मां, हम आपसे प्यार करेंगे और हमेशा आपको सेलिब्रेट करेंगे'. वैष्णो देवी से पहले, शिल्पा ने केदारनाथ का दौरा किया था और फोटो और वीडियो शेयर किये. शेट्टी सिस्टर्स अपनी मां के साथ एक हेलिकॉप्टर से वैष्णो देवी पहुंचे जिसकी एक झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार रोहित शेट्टी की ओटीटी डेब्यू प्राइम वीडियो सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था. शो में उनके अलावा विवेक ओबेरॉय और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम भूमिका में थे. यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. उनकी अपकमिंग फिल्म एक कन्नड़ फिल्म है जिसका नाम केडी-द डेविल है. फिल्म में ध्रुव सरजा, वी रविचंद्रन और रमेश अरविंद हैं.