नई दिल्ली: 'हीरामंडी' एक्टर शेखर सुमन एक बार फिर राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. वह मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए. उन्होंने नई दिल्ली में पार्टी कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की है.
बीजेपी में शामिल होने के बाद एक्टर शेखर सुमन प्रेस कॉन्प्रेंस की. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा क्योंकि जीवन में कई चीजें जाने-अनजाने में होता हैं. कभी-कभी आप अनभिज्ञ रहते है कि आपका मुस्तकबिल क्या है और ऊपर से आमद होती है और आप उस आदेश का पालन करते हैं. मैं यहां बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं. मैं सबसे पहले ईश्वर का शुक्रिया अदा करूंगा कि उन्होंने मुझे यहां आने का आदेश दिया.'
शेखर ने आगे कहा, 'पीएम मोदी, जेपी नड्डा समेत अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का शुक्रिया अदा करूंगा. 'होइहि सोइ जो राम रचि राखा', जो राम ने सोचा है वो आपको करना है. जब आप एक अच्छी मनसा, अच्छी सोच के साथ आते हैं तो अच्छा ही होता है. तो मेरे दिमाग में कोई भी नकारात्मक ख्याल नहीं है. सिर्फ देश का ख्याल है.'
एक्टर ने कहा, 'मैं समझता हूं कि इंसान जो है वो लफ्जों पर निर्भर करता है और लफ्जों का एक वक्त के बाद कोई मायने नहीं होता है. क्योंकि करने और बोलने में फर्क होता है. तो अगर मैं चाहूं तो दिनभर बैठकर एक लंबा भाषण दे सकता हूं और बहुतों से अच्छा भी दे सकता हूं और देर तक दे सकता हूं, जिसका कोई मायने नहीं. मायने तब होगा जब कुछ कर के दिखाऊं.'
शेखर सुमन पहली बार राजनीति में शामिल नहीं हुए हैं. इससे पहले वह 2009 में भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. मई 2009 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से लोकसभा चुनाव लड़े और भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा को टक्कर दी. हालांकि इस चुनाव में वे हार गए और तीसरे पायदान पर रहे.