ETV Bharat / entertainment

'पंजाब की कैटरीना' ने बताया अपना फिल्मी सपना, मधुबाला के लुक को स्क्रीन पर रीक्रिएट करना चाहती हैं शहनाज गिल - shehnaaz gill movie dream

Shehnaaz Gill's Movie Dream: 'पंजाब की कैटरीना' कही जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल ने हाल ही में मधुबाला के लुक को स्क्रीन पर रीक्रिएट करने की इच्छा जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Mar 17, 2024, 7:30 PM IST

मुंबई: बिग बॉस से फेमस हुई एक्ट्रेस शहनाज गिल के करोड़ों फैंस हैं जो उन्हें बड़े पर्दे पर लीड रोल में देखना चाहते हैं. वहीं शहनाज भी चाहती हैं कि उन्हें किसी बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ किसी खास पर्सनालिटी का रोल मिल जाए. दरअसल ये हम नहीं खुद शहनाज गिल ने कहा है. जी हां हाल ही में एक फैशन शो के दौरान शहनाज ने अपने फिल्मी सपने का खुलासा किया.

शहनाज ने अपने फिल्मी सपने का किया खुलासा

हाल ही में एक फैशन शो के दौरान शहनाज ने अपने फिल्मी सपने का खुलासा करते हुए कहा कि वे मधुबाला के लुक को एक बार फिर पर्दे पर जीवंत करना चाहती हैं. शहनाज ने अपने सपने के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे बीते जमाने की एक्ट्रेसेस बहुत पसंद हैं, वह बहुत आकर्षक थीं और उनकी सुंदरता बेहद नेचुरल थी. लेकिन मेरा मन है कि मैं लाखों दिलों की धड़कन मधुबाला के लुक को पर्दे पर रीक्रिएट करूं, उन्हें दोबारा पर्दे पर जीवंत करना बेस्ट है.'

घर पर एक आम लड़की की तरह रहती हैं शहनाज

शहनाज ने रियल लाइफ में फैशन को लेकर भी बात की. असल जिंदगी में आउटफिट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं घर पर बहुत कैजुअल रहती हूं. आप आमतौर पर मुझे शॉर्ट्स और मेरे भाई की टी-शर्ट में पाएंगे. मैं घर पर एक आम लड़की हूं.' शहनाज ने कहा, 'हर दिन एक नया एक्सपीरियंस है. मैं लाइफ में सब कुछ आजमाना और सब कुछ एक्सपीरियंस करना चाहती हूं. मैं ऐसी नहीं हूं कि मुझे कोई खास लुक चाहिए.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं हॉट दिखना चाहती हूं और मैं एक्सपेरिमेंटल हूं. मुझे कुछ भी पहनाओ और मैं इसे बहुत अच्छे से कैरी करूंगीं'.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बिग बॉस से फेमस हुई एक्ट्रेस शहनाज गिल के करोड़ों फैंस हैं जो उन्हें बड़े पर्दे पर लीड रोल में देखना चाहते हैं. वहीं शहनाज भी चाहती हैं कि उन्हें किसी बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ किसी खास पर्सनालिटी का रोल मिल जाए. दरअसल ये हम नहीं खुद शहनाज गिल ने कहा है. जी हां हाल ही में एक फैशन शो के दौरान शहनाज ने अपने फिल्मी सपने का खुलासा किया.

शहनाज ने अपने फिल्मी सपने का किया खुलासा

हाल ही में एक फैशन शो के दौरान शहनाज ने अपने फिल्मी सपने का खुलासा करते हुए कहा कि वे मधुबाला के लुक को एक बार फिर पर्दे पर जीवंत करना चाहती हैं. शहनाज ने अपने सपने के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुझे बीते जमाने की एक्ट्रेसेस बहुत पसंद हैं, वह बहुत आकर्षक थीं और उनकी सुंदरता बेहद नेचुरल थी. लेकिन मेरा मन है कि मैं लाखों दिलों की धड़कन मधुबाला के लुक को पर्दे पर रीक्रिएट करूं, उन्हें दोबारा पर्दे पर जीवंत करना बेस्ट है.'

घर पर एक आम लड़की की तरह रहती हैं शहनाज

शहनाज ने रियल लाइफ में फैशन को लेकर भी बात की. असल जिंदगी में आउटफिट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं घर पर बहुत कैजुअल रहती हूं. आप आमतौर पर मुझे शॉर्ट्स और मेरे भाई की टी-शर्ट में पाएंगे. मैं घर पर एक आम लड़की हूं.' शहनाज ने कहा, 'हर दिन एक नया एक्सपीरियंस है. मैं लाइफ में सब कुछ आजमाना और सब कुछ एक्सपीरियंस करना चाहती हूं. मैं ऐसी नहीं हूं कि मुझे कोई खास लुक चाहिए.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं हॉट दिखना चाहती हूं और मैं एक्सपेरिमेंटल हूं. मुझे कुछ भी पहनाओ और मैं इसे बहुत अच्छे से कैरी करूंगीं'.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.