मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 25वां मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बैंगलोर के बीच हुआ है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 197 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं, इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम किया. इधर, वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को चीयर कर रह दर्शकों लिए यह बहुत बड़ा दिन था क्योंकि इस आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस अपना दूसरा मैच जीती है.
मुंबई इंडियंस को चीयर कर करने के लिए स्टेडियम में पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल, स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और एक्ट्रेस अवनीत कौर और निक्की तंबोली भी मौजूद थीं.
![Shehnaaz Gill](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-04-2024/21205173--_thum.png)
वानखेड़े स्टेडियम में शहनाज गिल, मुनव्वर फारुकी और अवनीत कौर ने एक साथ मैच का लुत्फ उठाया. वहीं, मुनव्वर ने अपनी इंस्टास्टोरी पर शहनाज और अवनीत के साथ अपनी एक सेल्फी भी शेयर की है. वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें शहनाज गिल को ब्लैक ब्रालेट और ब्लू डेनिम में देखआ जा रहा है. वहीं, अवनीत ने शरीर से चिपका हुआ आउटफिट पहना है. इस सेल्फी को शेयर कर मुनव्वर ने लिखा है, एक ही फोटो में तीन अलग-अलग मूड.
बता दें, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 17वें सीजन में अपना दूसरा मैच आरसीबी के खिलाफ जीता है. इससे पहले मुंबई में अपनी दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीता का खाता खोला था. मुंबई इंडियंस ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 3 में हार और 2 में जीत हासिल हुई है.