ETV Bharat / entertainment

'शार्क टैंक इंडिया' की इस जज का कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाकेदार डेब्यू, बिजनेसवुमन के लुक ने लूट ली महफिल - cannes film festival 2024 - CANNES FILM FESTIVAL 2024

Cannes Film Festival 2024: 'शार्क टैंक इंडिया' की शार्क नमिता थापर ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया. पहली बार कान्स में अपने ग्लैमरस अवतार दिखाने ने लिए नमिता ने खूबसूरत गाउन को चुना था. देखें कान्स फिल्म फेस्टिवल से नमिता की लेटेस्ट तस्वीर...

Namita Thapar
नमिता थापर फाइल फोटो (@namitathapar instagram)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 16, 2024, 11:04 AM IST

मुंबई: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शार्क टैंक इंडिया की नमिता थापर ने बुधवार, 15 मई को डेब्यू की. रफल्ड ऑफ-द-शोल्डर गाउन पहने शार्क की जज बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने रेड कार्पेट पर ग्लैमरस का जलवा बिखेरा. एंटरप्रेन्योर ने कान्स से अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.

नमिता थापर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की सीरीज साझा की. उन्होंने कैप्शन में 'कान्स 2024' के साथ अपने डिजाइनर्स का शुक्रियाअदा किया है. नमिता, जो अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह और पीयूष बंसल के साथ 'शार्क टैंक इंडिया' को जज करती हैं, ने कान्स की शाम के लिए डिजाइनर एलियो अबू फैसल की डिजाइन की गई आउटफिट को चुना. खूबसूरत ड्रेस के लिए उन्होंने डिजाइनर की तारीफ भी की है.

नमिता को सोशल मीडिया फैंस से बहुत प्रशंसा मिली. 'शार्क टैंक इंडिया' में नजर आईं एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने कहा, ओहू पीसी वाइब्स.' एक यूजर ने लिखा है, 'ब्यूटी विद ब्रेन. मेरी सबसे फेवरेट.' एक ने लिखा है, 'ब्यूटीफुल वुमन, बहुत शानदार लग रही हैं नमिता मैडम.'

नमिता ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने समय का आनंद ले रही हैं. उन्होंने पहली बार ट्रेल वाला गाउन पहना है, उन्हें डर था कि कहीं रेड कार्पेट पर वह फिसल न जाएं. पिछले साल शार्क अमन गुप्ता ने अपनी पत्नी पिया डैगर के साथ कान्स में डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शार्क टैंक इंडिया की नमिता थापर ने बुधवार, 15 मई को डेब्यू की. रफल्ड ऑफ-द-शोल्डर गाउन पहने शार्क की जज बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने रेड कार्पेट पर ग्लैमरस का जलवा बिखेरा. एंटरप्रेन्योर ने कान्स से अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.

नमिता थापर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल से अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की सीरीज साझा की. उन्होंने कैप्शन में 'कान्स 2024' के साथ अपने डिजाइनर्स का शुक्रियाअदा किया है. नमिता, जो अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह और पीयूष बंसल के साथ 'शार्क टैंक इंडिया' को जज करती हैं, ने कान्स की शाम के लिए डिजाइनर एलियो अबू फैसल की डिजाइन की गई आउटफिट को चुना. खूबसूरत ड्रेस के लिए उन्होंने डिजाइनर की तारीफ भी की है.

नमिता को सोशल मीडिया फैंस से बहुत प्रशंसा मिली. 'शार्क टैंक इंडिया' में नजर आईं एक्ट्रेस पारुल गुलाटी ने कहा, ओहू पीसी वाइब्स.' एक यूजर ने लिखा है, 'ब्यूटी विद ब्रेन. मेरी सबसे फेवरेट.' एक ने लिखा है, 'ब्यूटीफुल वुमन, बहुत शानदार लग रही हैं नमिता मैडम.'

नमिता ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने समय का आनंद ले रही हैं. उन्होंने पहली बार ट्रेल वाला गाउन पहना है, उन्हें डर था कि कहीं रेड कार्पेट पर वह फिसल न जाएं. पिछले साल शार्क अमन गुप्ता ने अपनी पत्नी पिया डैगर के साथ कान्स में डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.