ETV Bharat / entertainment

बेटी सुहाना खान संग फिल्म 'किंग' में होंगे शाहरुख खान, जानें कब शुरू होगी एक्शन पैक्ड फिल्म की शूटिंग - शाहरुख सुहाना फिल्म किंग

Shah Rukh Khan and Suhana Khan : शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म 'किंग' कब फ्लोर पर आ रही है और क्या होगी फिल्म की कहानी यहां जानें.

सुहाना खान
सुहाना खान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 26, 2024, 5:13 PM IST

मुंबई : 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान अब अपनी नई फिल्म की तैयारी करने जा रही हैं. गौरतलब है कि सुहानान खान अपनी अगली फिल्म में अपने स्टार फादर शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म का नाम किंग बताया जा रहा है. फिल्म किंग को सुजोय घोष और सिद्धार्थ आनंद मिलकर डायरेक्टर करेंगे. अब फिल्म किंग को लेकर नई अपडेट आई है. फिल्म की मई में शुरू होने जा रही है.

सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष अक्टूबर 2023 से फरवरी 2024 तक शाहरुर खान और सुहाना खान के टच में हैं. सुजॉय तेजी से इस स्क्रिप्टर पर काम कर रहे हैं. फिल्म के लिए एक्शन सीक्वेंस तैयार करने में लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मन्नत में इसकी ट्रेनिंग हो रही है, सुहाना अपने पिता शाहरुख संग काम कर रही हैं. वहीं, किंग खान भी अपने सीन कर रहे हैं. सुहाना और शाहरुख खान को एक्शन सीन कराने के लिए बाहर से एक्सपर्ट आए हैं. फिल्म किंग एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई से फिल्म शुरू होगी और फिल्म की स्टारकास्ट को चुनने पर काम चल रहा है. गौरतलब है कि फिल्म 2025 में आएगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो, किंग में एक्शन का स्वैग और स्टाइल अलग ही लेवल का होने जा रहा है, हालांकि पठान और जवान में शाहरुख खान का एक्शन देखा जा चुका है, लेकिन यह इससे अलग होगा. वहीं, फिल्म किंग का कोर (CORE) प्लॉट इमोशनल होगा जो स्टोरी को आगे बढ़ाएगा. फिल्म में कई ट्विट्स और मोड़ होंगे.

'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के प्रोड्क्शन हाउस मारफ्लिक्स एंटरटेनमेंट के साथ शाहरुख अपने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर से इस पिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : WATCH: जब अल्लू अर्जुन के बेटे ने अपने वर्जन में गाया 'डंकी' का ये गाना, बोले 'किंग खान'- अब मैं अपने....


मुंबई : 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान अब अपनी नई फिल्म की तैयारी करने जा रही हैं. गौरतलब है कि सुहानान खान अपनी अगली फिल्म में अपने स्टार फादर शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म का नाम किंग बताया जा रहा है. फिल्म किंग को सुजोय घोष और सिद्धार्थ आनंद मिलकर डायरेक्टर करेंगे. अब फिल्म किंग को लेकर नई अपडेट आई है. फिल्म की मई में शुरू होने जा रही है.

सिद्धार्थ आनंद और सुजॉय घोष अक्टूबर 2023 से फरवरी 2024 तक शाहरुर खान और सुहाना खान के टच में हैं. सुजॉय तेजी से इस स्क्रिप्टर पर काम कर रहे हैं. फिल्म के लिए एक्शन सीक्वेंस तैयार करने में लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मन्नत में इसकी ट्रेनिंग हो रही है, सुहाना अपने पिता शाहरुख संग काम कर रही हैं. वहीं, किंग खान भी अपने सीन कर रहे हैं. सुहाना और शाहरुख खान को एक्शन सीन कराने के लिए बाहर से एक्सपर्ट आए हैं. फिल्म किंग एक हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मई से फिल्म शुरू होगी और फिल्म की स्टारकास्ट को चुनने पर काम चल रहा है. गौरतलब है कि फिल्म 2025 में आएगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो, किंग में एक्शन का स्वैग और स्टाइल अलग ही लेवल का होने जा रहा है, हालांकि पठान और जवान में शाहरुख खान का एक्शन देखा जा चुका है, लेकिन यह इससे अलग होगा. वहीं, फिल्म किंग का कोर (CORE) प्लॉट इमोशनल होगा जो स्टोरी को आगे बढ़ाएगा. फिल्म में कई ट्विट्स और मोड़ होंगे.

'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के प्रोड्क्शन हाउस मारफ्लिक्स एंटरटेनमेंट के साथ शाहरुख अपने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर से इस पिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : WATCH: जब अल्लू अर्जुन के बेटे ने अपने वर्जन में गाया 'डंकी' का ये गाना, बोले 'किंग खान'- अब मैं अपने....


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.