मुंबई: पहलवान से अभिनेता बने जॉन सीना सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े फैन हैं और उन्होंने हाल ही में किंग खान की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब इसके बाद हॉलीवुड एक्टर और रेसलर जॉन सीना का शाहरुख खान की फिल्म 'दिल तो पागल है' का गाना 'भोली सी सूरत' गाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिस पर शाहरुख की प्रतिक्रिया सामने आई है.
शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें जॉन, शाहरुख खान की हिट फिल्म 'दिल तो पागल है' के हिट सॉन्ग 'भोली सी सूरत' को गाते नजर आ रहे हैं. रविवार को शाहरुख ने वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है. एक्स पर पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए शाहरुख ने लिखा 'आप दोनों को धन्यवाद.... इसे प्यार और जॉन सीना मैं आपको अपने रिलीज लेटेस्ट गाने भेजने जा रहा हूं और मैं आप दोनों से फिर से एक कपल सॉन्ग चाहता हूं! हा हा हा'.
'दिल तो पागल है' के गाने 'भोली सी सूरत आंखों में मस्ती' को सिंगर उदित नारायण और लता मंगेशकर ने गाया था. गाने को कई फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. इस बीच शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो बादशाह एक्टर की हाल ही में फिल्म 'डंकी' रिलीज हुई. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म में शाहरुख के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे एक्टर्स अहम रोल में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और शामनदार कमाई की.