ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान ने फिर बढ़ाई भारत की शान, 'किंग खान' को मिलेगा ये इंटरनेशनल अवार्ड, जानें कब - Shah Rukh Khan - SHAH RUKH KHAN

Shah Rukh Khan at Locarno Film Festival 2024 : शाहरुख खान ने एक बार फिर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. शाहरुख खान को अब आगामी 10 अगस्त को इस इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा जाएगा.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 3:19 PM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के 'बादशाह' शाहरुख खान पूरी दुनिया में अपने काम से मशहूर हैं. शाहरुख खान के फैंस दुनिया के कोने-कोने में फैले हुए हैं. शाहरुख खान के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. बीते साल 2023 में शाहरुख खान ने पठान, जवान और डंकी तीन लगातार सुपरहिट फिल्में दीं. शाहरुख ने इंडियन सिनेमा के एकमात्र ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने एक साल में तीन हिट देकर बॉक्स ऑफिस पर ढाई हजार से ज्यादा की कमाई की है. शाहरुख का इंडियन सिनेमा में शानदार योगदान है.

शाहरुख खान की झोली में देसी से लेकर विदेश अवार्ड तक शामिल हैं. अब इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान को एक और प्रतिष्ठित विदेशी अवार्ड से सम्मानित किया जाना है. आगामी 7 अगस्त को स्वीट्जरलैंड के लोकार्नो में 'लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024' का आयोजन होने जा रहा है. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 का 17 अगस्त को समापन होगा. लोकार्नो संघ ने अपने एक्स हैंडल पर शाहरुख कान को सम्मानित करने का जानकारी दी है.

शाहरुख खान को मिलेगा ये अवार्ड

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में आगामी 10 अगस्त को शाहरुख खान को करियर अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा. इसी के साथ शाहरुख को पियाजा ग्रैंडे (Piazza Grande) अवार्ड भी मिलेगा. वहीं, 11 अगस्त को शाहरुख खान एक पब्लिक सभा में भाग लेंगे. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में शाहरुख खान की फिल्म देवदास (2002) की भी स्क्रीनिंग होगी.

क्या बोले लोकार्नो आर्टिस्टिक डायरेक्टर?

लोकार्नो आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियाोना ए नैजरो ने कहा, 'लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को बुलाने का सपना सच हो गया है, इंडियन सिनेमा में उनका योगदान सराहनीय है, शाहरुख खान जनता से जुड़े हीरो हैं, जो कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं, वह जनता के सच्चे हीरो हैं, जमीन से जुड़े हैं, शाहरुख हमारे समय के लीजेंड हैं.

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के अबतक के विजेता

इससे पहले फ्रैंसको रोजी, ब्रूनो गैंज, क्लोडिया, जॉनी टू, हैरी बेलाफोंटे, पीटर क्रिश्चियन फ्यूटर, सर्गियो कैस्टेलिट्टो, विक्टर एरिक, जेन बर्किन, डेंटे स्पिनोटी, कोस्टा गवरास और त्साई मिंग लियांग को लोकार्नो अवार्ड से नवाजा जा चुका है. लोकार्नो अवार्ड दुनिया के किसी भी एक्टर के सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया जाता है.

ये भी पढ़ें :

32 साल, 76 फिल्में, जानें 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान ने 3 दशक में दी कितनी सुपरहिट मूवी - Shah Rukh Khan 32 years bollywood


'कल्कि 2898 एडी' नहीं बनी बिगेस्ट ओपनर, फिर भी तोड़ा 'जवान'-'पठान' समेत इन 9 हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड - Kalki 2898 AD Box Office


शाहरुख और सलमान में से कौन हैं बेस्ट?, बॉलीवुड के इस 'विलेन' ने किया खुलासा - Salman Khan And Shah Rukh Khan


हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के 'बादशाह' शाहरुख खान पूरी दुनिया में अपने काम से मशहूर हैं. शाहरुख खान के फैंस दुनिया के कोने-कोने में फैले हुए हैं. शाहरुख खान के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. बीते साल 2023 में शाहरुख खान ने पठान, जवान और डंकी तीन लगातार सुपरहिट फिल्में दीं. शाहरुख ने इंडियन सिनेमा के एकमात्र ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने एक साल में तीन हिट देकर बॉक्स ऑफिस पर ढाई हजार से ज्यादा की कमाई की है. शाहरुख का इंडियन सिनेमा में शानदार योगदान है.

शाहरुख खान की झोली में देसी से लेकर विदेश अवार्ड तक शामिल हैं. अब इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान को एक और प्रतिष्ठित विदेशी अवार्ड से सम्मानित किया जाना है. आगामी 7 अगस्त को स्वीट्जरलैंड के लोकार्नो में 'लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024' का आयोजन होने जा रहा है. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 का 17 अगस्त को समापन होगा. लोकार्नो संघ ने अपने एक्स हैंडल पर शाहरुख कान को सम्मानित करने का जानकारी दी है.

शाहरुख खान को मिलेगा ये अवार्ड

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में आगामी 10 अगस्त को शाहरुख खान को करियर अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाएगा. इसी के साथ शाहरुख को पियाजा ग्रैंडे (Piazza Grande) अवार्ड भी मिलेगा. वहीं, 11 अगस्त को शाहरुख खान एक पब्लिक सभा में भाग लेंगे. लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में शाहरुख खान की फिल्म देवदास (2002) की भी स्क्रीनिंग होगी.

क्या बोले लोकार्नो आर्टिस्टिक डायरेक्टर?

लोकार्नो आर्टिस्टिक डायरेक्टर जियाोना ए नैजरो ने कहा, 'लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को बुलाने का सपना सच हो गया है, इंडियन सिनेमा में उनका योगदान सराहनीय है, शाहरुख खान जनता से जुड़े हीरो हैं, जो कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं, वह जनता के सच्चे हीरो हैं, जमीन से जुड़े हैं, शाहरुख हमारे समय के लीजेंड हैं.

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के अबतक के विजेता

इससे पहले फ्रैंसको रोजी, ब्रूनो गैंज, क्लोडिया, जॉनी टू, हैरी बेलाफोंटे, पीटर क्रिश्चियन फ्यूटर, सर्गियो कैस्टेलिट्टो, विक्टर एरिक, जेन बर्किन, डेंटे स्पिनोटी, कोस्टा गवरास और त्साई मिंग लियांग को लोकार्नो अवार्ड से नवाजा जा चुका है. लोकार्नो अवार्ड दुनिया के किसी भी एक्टर के सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया जाता है.

ये भी पढ़ें :

32 साल, 76 फिल्में, जानें 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान ने 3 दशक में दी कितनी सुपरहिट मूवी - Shah Rukh Khan 32 years bollywood


'कल्कि 2898 एडी' नहीं बनी बिगेस्ट ओपनर, फिर भी तोड़ा 'जवान'-'पठान' समेत इन 9 हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड - Kalki 2898 AD Box Office


शाहरुख और सलमान में से कौन हैं बेस्ट?, बॉलीवुड के इस 'विलेन' ने किया खुलासा - Salman Khan And Shah Rukh Khan


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.