मुंबई: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान सातवें आसमान पर हैं. चेन्नई में आयोजित इस मैच में केकेआर की जीत के बाद शाहरुख खान ने मैदान पर अपनी चैंपियन टीम के साथ खूब जश्न मनाया. अब हाल ही में उन्होंने केकेआर की जीत के जश्न की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और एक दिल छूने वाला नोट लिखा. उन्होंने टीम के कोच गौतम गंभीर को लेकर भी अपने दिल की बात जाहिर की.
शाहरुख ने अपने चैंपियंस के लिए लिखा खास नोट
शाहरुख खान ने जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक दिल छूने वाला नोट लिखा. उन्होंने लिखा, 'मेरी टीम...मेरे चैंपियंस..मेरे सितारे...केकेआर के. मैं कई चीजें अकेले नहीं कर सकता और न ही कोई और कर सकता है. कोलकाता नाइट राइडर्स की एकता ही उसकी ताकत है, ट्रॉफी बेस्ट खिलाड़ियों के लिए बेस्ट टीम के लिए होती है. मैं अपने फैंस का भी आभारी हूं इतने प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद, कठिन समय ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकता. गौतम गंभीर का मार्गदर्शन वाकई तारीफ के काबिल है. कोरबो...लोरबो...जीतबो...हमेशा. अब हम 2025 में स्टेडियम में मिलेंगे'.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान
शाहरुख ने पिछले साल 2023 में बैक टू बैक तीन सफल फिल्में हिंदी सिनेमा को दी हैं. पठान, जवान और डंकी तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था. उनकी अपकमिंग फिल्मों में किंग की चर्चा है जिसमें वे एक अंडरवर्ल्ड डॉन का रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसमें उनके साथ उनकी लाडली सुहाना भी खास रोल में होंगी. सुहाना की बड़े पर्दे पर यह पहली फिल्म होगी.