ETV Bharat / entertainment

WATCH : दोस्त फराह खान की मां के निधन से टूटे शाहरुख खान, बेटी और पत्नी संग घर पहुंचे 'किंग खान' - Farah Khan Mother Demise - FARAH KHAN MOTHER DEMISE

Farah Khan Mother Demise : फराह खान की मां मेनका का बीती 26 जुलाई को निधन हो गया. वहीं, बीती रात शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ फराह खान के घर पहुंचे और उनकी मां को श्रद्धांजलि दी.

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान (ANI VIDEO SCREEN GRAB)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 27, 2024, 10:09 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का बीती 26 जुलाई को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है. वहीं, कल से ही सेलेब्स फराह खान के घर उनकी मां को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. इसमें सलमान खान के पिता सलीम खान, रानी मुखर्जी, संजय कपूर, इब्राहिम अली खान, फरदीन खान समेत कई स्टार्स फरहा खान के घर पहुंचे थे. वहीं, बीती रात बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान कोरियोग्राफर के घर सांत्वना देने पहुंचे थे.

फराह खान के घर शाहरुख खान (ANI VIDEO)

इस दौरान खान परिवार बेहद गमगीन दिखा. इधर, शाहरुख खान अपनी खास दोस्त फराह खान की मां को बेहद प्यार करते थे और उन्हें अपनी प्यारी आंटी कहते थे. शाहरुख और फराह खान ने साथ में कई बार काम किया है. ऐसे में फराह और शाहरुख के फैमिली जैसे संबंध हैं. ऐसे में शाहरुख उनके परिवार का फराह खान की मां के निधन पर दुखी होना बनता है.

बता दें, फराह खान अपनी मां के बेहद नजदीक थीं और उन्होंने हाल ही में अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. बीती 12 जुलाई को फराह खान ने अपनी मां का 76वां बर्थडे मनाया था. वहीं, जन्मदिन मनाने के दो हफ्ते बाद ही फराह खान की मां दुनिया से चल बसीं.

आपको बता दें, फराह खान ने शाहरुख खान के साथ अपनी पहली फिल्म मैं ना डायरेक्ट की थी. इसके बाद ओम शांति और फिर हैप्पी न्यू ईयर. शाहरुख और फराह की जोड़ी की यह तीनों फिल्में हिट साबित हुई थी.

ये भी पढे़ं :

फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले भाई साजिद खान संग सेलिब्रेट किया था बर्थडे - Farah Khan Mother


WATCH: सलमान खान के पिता सलीम से रानी-शिल्पा शेट्टी तक, फराह खान की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स - Farah Sajid Khan Mother No More


मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का बीती 26 जुलाई को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया है. वहीं, कल से ही सेलेब्स फराह खान के घर उनकी मां को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. इसमें सलमान खान के पिता सलीम खान, रानी मुखर्जी, संजय कपूर, इब्राहिम अली खान, फरदीन खान समेत कई स्टार्स फरहा खान के घर पहुंचे थे. वहीं, बीती रात बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान कोरियोग्राफर के घर सांत्वना देने पहुंचे थे.

फराह खान के घर शाहरुख खान (ANI VIDEO)

इस दौरान खान परिवार बेहद गमगीन दिखा. इधर, शाहरुख खान अपनी खास दोस्त फराह खान की मां को बेहद प्यार करते थे और उन्हें अपनी प्यारी आंटी कहते थे. शाहरुख और फराह खान ने साथ में कई बार काम किया है. ऐसे में फराह और शाहरुख के फैमिली जैसे संबंध हैं. ऐसे में शाहरुख उनके परिवार का फराह खान की मां के निधन पर दुखी होना बनता है.

बता दें, फराह खान अपनी मां के बेहद नजदीक थीं और उन्होंने हाल ही में अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. बीती 12 जुलाई को फराह खान ने अपनी मां का 76वां बर्थडे मनाया था. वहीं, जन्मदिन मनाने के दो हफ्ते बाद ही फराह खान की मां दुनिया से चल बसीं.

आपको बता दें, फराह खान ने शाहरुख खान के साथ अपनी पहली फिल्म मैं ना डायरेक्ट की थी. इसके बाद ओम शांति और फिर हैप्पी न्यू ईयर. शाहरुख और फराह की जोड़ी की यह तीनों फिल्में हिट साबित हुई थी.

ये भी पढे़ं :

फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले भाई साजिद खान संग सेलिब्रेट किया था बर्थडे - Farah Khan Mother


WATCH: सलमान खान के पिता सलीम से रानी-शिल्पा शेट्टी तक, फराह खान की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स - Farah Sajid Khan Mother No More


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.