हैदराबाद: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और नयनतारा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' जापान में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत में बड़ी सफलता हासिल करने के बाद जापान में ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है.
आज, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने सोशल हैंडल पर एक जवान का ट्रेलर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'जवान के जापान पहुंचने पर एक तीव्र, उग्र और एक्शन से भरपूर एडवेंचर के लिए तैयार हो जाइए. जवान 29 नवंबर को जापान पहुंचेगा'.
शाहरुख खान के इस पोस्ट पर फैंस ने तुरंत प्रतिक्रियाएं दी है और जवान 2 की डिमांड की है. एक फैन ने लिखा है, 'हम सभी जवान 2 देखना चाहते हैं'. एक दूसर यूजर ने फिल्म के सीक्वल की बात करते हुए लिखा है, 'जवान 2 चाहिए'. एक फैन ने सवाल करते हुए पूछा है, 'टोक्यो और ओसाका में रिलीज की तारीखें?'. फैंस ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को लाल दिल और फायर इमोजी से भर दिया है.
जवान के डायरेक्टर एटली ने मार्च में अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स के बारे में अपडेट दिया था, जिससे संभावित सीक्वल के बारे में फैंस की उत्सुकता बढ़ गई. एटली ने बताया, "मैं इसके बारे में निश्चित नहीं हूं. लेकिन मैं कुछ लिखूंगा और आप सबको मैं सरप्राइज दूंगा. हर फिल्म का सीक्वल आने का मौका था, लेकिन मैं हमेशा दर्शकों को अधिक से अधिक और अलग कंटेंट के साथ सरप्राइज करता हूं. इसलिए, मैं कुछ लेकर आऊंगा. फिलहाल देखते हैं'.
2023 की एक्शन-थ्रिलर जवान साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक थी. एटली की निर्देशित फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, साउथ की सुपरस्टार लेडी नयनतारा, विजय सेतुपति अहम भूमिका में हैं. इनके अलावा फिल्म में प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, संजीता भट्टाचार्य और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार सहायक भूमिका में नजर आए हैं.