ETV Bharat / entertainment

29 साल बाद सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही 'करण-अर्जुन', इस दिन फिर दिखेगी शाहरुख-सलमान की 90 के दशक की दोस्ती

शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर फिल्म करण-अर्जुन 29 साल बाद सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने जा रही है. यहां जानें कब.

Karan Arjun to re-release
री-रिलीज हो रही 'करण-अर्जुन (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 28, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 12:35 PM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर फैंटेसी एक्शन मसाला फिल्म करण अर्जुन को जो लोग सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे अब उनका सपना पूरा होने जा रहा है. 29 साल पुरानी फिल्म करण-अर्जुन थिएटर में री-रिलीज होने जा रही है. करण-अर्जुन के डायरेक्टर और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन अपनी इस कल्ट क्लासिक फिल्म करण अर्जुन को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर उतार रहे हैं. इस बात की जानकारी सलमान खान के अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी है.

कब री-रिलीज होगी करण अर्जुन?

सलमान खान ने आज 28 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने और शाहरुख खान के फैंस को यह गुडन्यूज दी है. सलमान खान ने लिखा है, राखी जी ने फिल्म में सही कहा था कि मेरे करण अर्जुन आएंगे ... नवंबर 22 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में'. बता दें, इन दिनों सलमान खान की सिक्योरिटी बेहद टाइट है और दबंग खान ने बिश्नोई गैंग की धमकी के बीच अपनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म री-रिलीज का एलान किया है.

करण-अर्जुन की कहानी?

करण-अर्जुन की कहानी बेहद मार्मिक, इमोशनल और खौफनाक है. फिल्म शाहरुख खान ने अर्जुन तो सलमान खान ने करण का रोल प्ले किया है. राखी ने फिल्म में करण-अर्जुन की मां का शानदार किरदार निभाया है. फिल्म में अमरीश पुरी ठाकुर दुर्जन सिंह के खतरनाक विलेन रोल में हैं, जो राखी के करण-अर्जुन को मौत के घाट उतरवा देता है. वहीं, 25 साल बाद करण-अर्जुन का पुर्नजन्म होता है. शाहरुख खान को सपने में अपने पहले जन्म की जगह दिखाई देती हैं और फिर वह अपने दोस्त जॉनी लीवर के साथ उस जगह जाता है, जहां उसका पहला जन्म हुआ था.

करण-अर्जुन ने लिया अपनी मौत का बदला

यहां पहुंचने के बाद शाहरुख खान को अपनी और अपने भाई करण की मौत का सारा खेल समझ आ जाता है और फिर वह करण को इसी गांव में लाकर उसे बताता है कि हम पिछले जन्म में भाई-भाई थे और ठाकुर दुर्जन सिंह ने हमारी हत्या कर दी थी. वहीं, जब करण-अर्जुन 25 साल बाद अपने गांव में लौटते हैं, तो पूरा गांव के पैरों तले जमीन खिसक जाती है, वहीं, राखी गांव के काली मंदिर में 25 साल से यह तपस्या करती रहती है कि उसके करण-अर्जुन आएंगे. आखिर में राखी के करण-अर्जुन आते हैं और फिर अपनी मौत का बदला लेते हैं.

ये भी पढे़ं :

WATCH: दुबई इवेंट में शाहरुख खान को फैंस की भीड़ ने विश किया बर्थडे, थैंक्यू बोल 'झूमे जो पठान' पर नाचे 'बादशाह'

WATCH: जन्मदिन से पहले सासू मां का हाथ पकड़कर नाचे शाहरुख खान, दुबई से इंटरनेट पर वीडियो वायरल

हैदराबाद : शाहरुख खान और सलमान खान स्टारर फैंटेसी एक्शन मसाला फिल्म करण अर्जुन को जो लोग सिनेमाघरों में नहीं देख पाए थे अब उनका सपना पूरा होने जा रहा है. 29 साल पुरानी फिल्म करण-अर्जुन थिएटर में री-रिलीज होने जा रही है. करण-अर्जुन के डायरेक्टर और ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन अपनी इस कल्ट क्लासिक फिल्म करण अर्जुन को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर उतार रहे हैं. इस बात की जानकारी सलमान खान के अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी है.

कब री-रिलीज होगी करण अर्जुन?

सलमान खान ने आज 28 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने और शाहरुख खान के फैंस को यह गुडन्यूज दी है. सलमान खान ने लिखा है, राखी जी ने फिल्म में सही कहा था कि मेरे करण अर्जुन आएंगे ... नवंबर 22 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में'. बता दें, इन दिनों सलमान खान की सिक्योरिटी बेहद टाइट है और दबंग खान ने बिश्नोई गैंग की धमकी के बीच अपनी इस ब्लॉकबस्टर फिल्म री-रिलीज का एलान किया है.

करण-अर्जुन की कहानी?

करण-अर्जुन की कहानी बेहद मार्मिक, इमोशनल और खौफनाक है. फिल्म शाहरुख खान ने अर्जुन तो सलमान खान ने करण का रोल प्ले किया है. राखी ने फिल्म में करण-अर्जुन की मां का शानदार किरदार निभाया है. फिल्म में अमरीश पुरी ठाकुर दुर्जन सिंह के खतरनाक विलेन रोल में हैं, जो राखी के करण-अर्जुन को मौत के घाट उतरवा देता है. वहीं, 25 साल बाद करण-अर्जुन का पुर्नजन्म होता है. शाहरुख खान को सपने में अपने पहले जन्म की जगह दिखाई देती हैं और फिर वह अपने दोस्त जॉनी लीवर के साथ उस जगह जाता है, जहां उसका पहला जन्म हुआ था.

करण-अर्जुन ने लिया अपनी मौत का बदला

यहां पहुंचने के बाद शाहरुख खान को अपनी और अपने भाई करण की मौत का सारा खेल समझ आ जाता है और फिर वह करण को इसी गांव में लाकर उसे बताता है कि हम पिछले जन्म में भाई-भाई थे और ठाकुर दुर्जन सिंह ने हमारी हत्या कर दी थी. वहीं, जब करण-अर्जुन 25 साल बाद अपने गांव में लौटते हैं, तो पूरा गांव के पैरों तले जमीन खिसक जाती है, वहीं, राखी गांव के काली मंदिर में 25 साल से यह तपस्या करती रहती है कि उसके करण-अर्जुन आएंगे. आखिर में राखी के करण-अर्जुन आते हैं और फिर अपनी मौत का बदला लेते हैं.

ये भी पढे़ं :

WATCH: दुबई इवेंट में शाहरुख खान को फैंस की भीड़ ने विश किया बर्थडे, थैंक्यू बोल 'झूमे जो पठान' पर नाचे 'बादशाह'

WATCH: जन्मदिन से पहले सासू मां का हाथ पकड़कर नाचे शाहरुख खान, दुबई से इंटरनेट पर वीडियो वायरल

Last Updated : Oct 28, 2024, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.