मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान कल यानि 25 जून 2024 को बॉलीवुड में अपने 32 साल पूरे करने जा रहे हैं. शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म 'दिवाना' 25 जून 1992 को रिलीज हुई थी. शाहरुख का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक का सफर काफी शानदार रहा है. इस बीच शाहरुख खान को कई बार असफलताओं का भी मुंह देखना पड़ा. वहीं, बीती कई फिल्मों से फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने साल 2023 में एक्शन फिल्म 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की थी. बता दें, शाहरुख खान ने इन 32 सालों में बतौर एक्टर 76 फिल्मों में काम किया है और इसके अलग 29 फिल्मों में कैमियो औरऔर गेस्ट रोल प्ले किए हैं.
शाहरुख खान की हिट फिल्में
शाहरुख खान ने 75 में से 25 से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं, जिसमें उनकी डेब्यू फिल्म दिवाना भी शामिल हैं. दिवाना के बाद शाहरुख खान की हिट लिस्ट में बाजीगर, डर, करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कोयला, येस बॉस, परदेश, दिल तो पागल है, कुछ-कुछ होता है, मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो, स्वदेश, डॉन, चक दे इंडिया, ओम शांति ओम, माई नेम इज खान, डॉन 2, चैन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, पठान, जवान और डंकी शामिल हैं. वहीं, जिन फिल्मों में शाहरुख खान ने कैमियो किया है, उसमें आधी से ज्यादा फिल्में हिट हुई हैं. इसमें सलमान खान की टाइगर 3 भी शामिल है.
शाहरुख खान ने इन टीवी शो में किया काम
शाहरुख खान ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले साल 1988 में छोटे पर्दे से अपने अभिनय को निखारा था. शाहरुख ने टीवी पर फौजी और दिल दरिया (1988), उम्मीद, महान कर्ज, वागले की दुनिया (1989), सर्कस (1989-90), इन विच एनी गिव्स इट दोस वंस और दूसरा केवल (1989), इडियट (1991) में काम किया और साल 1992 में फिल्म दिवाना से बॉलीवुड में एंट्री की थी.
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में
साल 2024 में शाहरुख खान किसी भी फिल्म में नजर नहीं आने वाले हैं. शाहरुख खान ने साल 2023 में पठान, जवान और डंकी की हिट की हैट्रिक लगाई थी और इसके बाद से 'किंग खान' आराम फरमा रहे हैं. शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों के बारें में बात करें तो इसमें 'किंग' और 'टाइगर वर्सेज पठान' शामिल है.