ETV Bharat / entertainment

सरफिरा X रिव्यू : अक्षय कुमार का बॉलीवुड में कमबैक, दर्शकों ने फिल्म को बताया मास्टरपीस - Sarfira X Review - SARFIRA X REVIEW

Sarfira X Review Akshay Kumar : बीते साल से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप चल रहे अक्षय कुमार आज 12 जुलाई को रिलीज हुई उनकी फिल्म सरफिरा से वह बॉलीवुड में कमबैक करते दिख रहे हैं.

Sarfira X Review
सरफिरा X रिव्यू (IMAGE- MOVIE POSTER/AKSHAY KUMAR)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 12:02 PM IST

हैदराबाद : वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर आज बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दो बड़े स्टार अक्षय कुमार और कमल हासन की फिल्में (सरफिरा-इंडियन 2) रिलीज हो गई हैं. अक्षय कुमार कई फ्लॉप देने के बाद अब फिल्म सरफिरा से अपना जादू चलाने आए हैं. फिल्म सरफिरा का ट्रेलर काफी शानदार था और ट्रेलर से अक्षय कुमार ने अपने फैंस को अपनी अदायगी से थिएटर्स तक खींचने का काम किया था. अब अक्षय कुमार की फिल्म थिएटर्स पर लग चुकी है और इस पर दर्शकों के रिएक्शन भी आ चुके हैं. दर्शक फिल्म सरफिरा देख एक्स हैंडल पर फिल्म कैसी है इस पर अपना रिव्यू छोड़ रहे हैं.

दर्शकों को कैसी लग रही सरफिरा ?

एक्स हैंडल पर दर्शक अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा पर प्यार लुटा रहे हैं. एक दर्शक ने फिल्म देख सोशल मीडिया पर अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, यह एक शानदार फिल्म है, यह एक प्रेरित करने वाली फिल्म है, लोगों को इस जरूर देखना चाहिए'. एक दर्शक लिखता है, अक्षय कुमार आप इस फिल्म से कमबैक कर गए, यह फिल्म काबिले तारीफ है'.

वहीं, एक दर्शक ने थिएटर के बाहर से वीडियो शेयर कर लिखा है, सरफिरा को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, खिलाड़ी ने यह कर दिखाया है'. एक दर्शक ने लिखा है, सरफिरा उम्दा फिल्म है और एक मास्टरपीस लेवल की फिल्म है'.

'सरफिरा' के बारे में

अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल स्टारर फिल्म सरफिरा साउथ सुपरस्टार सूर्या और उनकी स्टार वाइफ ज्योतिका की तमिल फिल्म सोरारई पोटरु का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. दोनों ही फिल्में सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट की है. फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जो किसी को भी प्रेरित करने के लिए काफी है.

ये भी पढ़ें :

'सरफिरा', 'इंडियन 2' और 'मिर्जापुर 3' समेत जुलाई में रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट - Upcoming Movies In July 2024


WATCH: 'सरफिरा' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर चमके सितारे, एक फ्रेम दिखें अक्षय-राधिका और सूर्या-ज्योतिका - Sarfira Special Screening


कमल हासन की 'इंडियन 2' या अक्षय कुमार की 'सरफिरा', ओपनिंग डे पर कौनसी फिल्म मारेगी बाजी, यहां जानें - Indian 2 vs Sarfira Box Office


हैदराबाद : वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर आज बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दो बड़े स्टार अक्षय कुमार और कमल हासन की फिल्में (सरफिरा-इंडियन 2) रिलीज हो गई हैं. अक्षय कुमार कई फ्लॉप देने के बाद अब फिल्म सरफिरा से अपना जादू चलाने आए हैं. फिल्म सरफिरा का ट्रेलर काफी शानदार था और ट्रेलर से अक्षय कुमार ने अपने फैंस को अपनी अदायगी से थिएटर्स तक खींचने का काम किया था. अब अक्षय कुमार की फिल्म थिएटर्स पर लग चुकी है और इस पर दर्शकों के रिएक्शन भी आ चुके हैं. दर्शक फिल्म सरफिरा देख एक्स हैंडल पर फिल्म कैसी है इस पर अपना रिव्यू छोड़ रहे हैं.

दर्शकों को कैसी लग रही सरफिरा ?

एक्स हैंडल पर दर्शक अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा पर प्यार लुटा रहे हैं. एक दर्शक ने फिल्म देख सोशल मीडिया पर अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, यह एक शानदार फिल्म है, यह एक प्रेरित करने वाली फिल्म है, लोगों को इस जरूर देखना चाहिए'. एक दर्शक लिखता है, अक्षय कुमार आप इस फिल्म से कमबैक कर गए, यह फिल्म काबिले तारीफ है'.

वहीं, एक दर्शक ने थिएटर के बाहर से वीडियो शेयर कर लिखा है, सरफिरा को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, खिलाड़ी ने यह कर दिखाया है'. एक दर्शक ने लिखा है, सरफिरा उम्दा फिल्म है और एक मास्टरपीस लेवल की फिल्म है'.

'सरफिरा' के बारे में

अक्षय कुमार, राधिका मदान और परेश रावल स्टारर फिल्म सरफिरा साउथ सुपरस्टार सूर्या और उनकी स्टार वाइफ ज्योतिका की तमिल फिल्म सोरारई पोटरु का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. दोनों ही फिल्में सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट की है. फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है, जो किसी को भी प्रेरित करने के लिए काफी है.

ये भी पढ़ें :

'सरफिरा', 'इंडियन 2' और 'मिर्जापुर 3' समेत जुलाई में रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, देखें पूरी लिस्ट - Upcoming Movies In July 2024


WATCH: 'सरफिरा' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर चमके सितारे, एक फ्रेम दिखें अक्षय-राधिका और सूर्या-ज्योतिका - Sarfira Special Screening


कमल हासन की 'इंडियन 2' या अक्षय कुमार की 'सरफिरा', ओपनिंग डे पर कौनसी फिल्म मारेगी बाजी, यहां जानें - Indian 2 vs Sarfira Box Office


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.