मुंबई: 'चमेली की शादी', 'मर्द' जैसी फिल्मों से अपने अभिनय के जरिए लोगों का दिल जीतने वाली अमृता सिंह का आज (9 फरवरी) 66वां जन्मदिन है. इस खास दिन पर उन्हें हर तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाइयां मिल रही हैं. इस बीच उनकी लाडली बेटी-एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी अपने शायराना अंदाज से उन्हें बर्थडे विश किया है.
सारा अली खान ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी मां अमृता सिंह के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की है और उन्हें बर्थडे विश किया है. उन्होंने पहली तस्वीर अपने आने वाली फिल्म 'मर्डर मुबारक' के सेट से ली है, जिसमें वे अपनी मां के साथ पोज देती दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर 'ऐ वतन मेरे वतन' के सेट से है. इस तस्वीर में सारा अपनी फिल्म के किरदार में नजर आ रही हैं. उनके साथ उनकी मां भी कैमरे के लिए पोज देती दिख रही हैं.
इन तस्वीरों को उन्होंने अपने एक कविता से जोड़ा है. उन्होंने लिखा है, 'मेरी दुनिया मेरी मम्मी जान, आप में बस्ते मेरे प्राण, माय बिगेस्ट एंडएवर इज टू कीप योर मान, एड ट्राई टू एड टू योग स्प्लेंडिड आन-बान और शान, सॉरी फॉर ऑल द टाइम्स आई मेक यू हैरान, डूइंग ऑल दैट यू हैव इजेंट आसान, और इस प्यार का है परिमान, योर इंडलेस ममता, पेसेंस एंड ध्यान, दैट हैव मेड मी फील सो सीक्योर- दिया इतना अमान, कि सपने देख सकून ऑफ उड़ान इन आसमान, थैंक्यू मां और कैसे करूं बयां, कि आप है मेरा पूरा जहां'.
सारा अली खान अक्सर अपनी मां के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती है. कई बार दोनों को ट्रिप एंजॉय करते हुए देखा गया है. पिछले साल क्रिसमस के मौके पर उन्होंने अपनी मां और पिता-एक्टर सैफ अली के साथ तस्वीरें पोस्ट की थी.
सारा अली खान का वर्क फ्रंट
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अगली बार 'मर्डर मुबारक' और 'ऐ वतन मेरे वतन' में दिखाई देंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मर्डर मुबारक' 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. वहीं, 'ऐ वतन मेरे वतन' के मेकर्स ने अब तक इसकी रिलीज के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि फिल्म से सारा का एक मोशन पोस्टर जारी कर उनकी पहली झलक दिखाई गई है.