ETV Bharat / entertainment

कान्स 2024 में नॉमिनेट हुई थी 'संतोष', अब फ्रांस में हुई रिलीज, इस भारतीय डायरेक्टर ने बनाई है फिल्म - Santosh in France - SANTOSH IN FRANCE

Santosh Released in France: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में चुनी गई भारतीय डायरेक्टर की फिल्म संतोष आज 17 जुलाई को फ्रांस में रिलीज हो चुकी है.

Santosh
'संतोष' (IMAGE- MOVIE POSTER)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 17, 2024, 5:22 PM IST

मुंबई : भारतीय फिल्म डायरेक्टर संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' आज 17 जुलाई को फ्रांस में रिलीज हो गई है. फिल्म संतोष को 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में नॉमिनेशन मिला था. वहीं, बीती 11 अप्रैल 2024 को कान्स फिल्म फेस्टिवल की जनरल डेलिगेट थैरी फ्रीमॉक्स ने कहा था, संध्या सूरी भारत के डायरेक्टर्स और फिल्ममेकर्स की नई जेनेरेशन की डायरेक्टर हैं, जो सिनेमा में रचनात्मक काम करेंगी.

Santosh
शहाना गोस्वामी का पोस्ट (IMAGE- Shahana Goswami IG Post)

अब फिल्म 'संतोष' के थिएटर में चल पड़ी है. 'संतोष' की कहानी की बात करें तो यह संतोष की कहानी है, जो साल 2018 की है. वह 28 साल की थी, जब उसके पुलिसमैन पति की एक घटना में मौत हो जाती है. ऐसे में संतोष को पति की पुलिस की नौकरी मिल जाती है. संतोष की पोस्टिंग उत्तरी भारत के ग्रामीण इलाके में होती है. वहीं, एक लड़की के शव मिलने के बाद होने वाली जांच में उसे शामिल कर लिया जाता है, जिसमें वह इंस्पेक्टर शर्मा को रिपोर्ट करती हैं.

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें शशि बेनिवाल, संजय बिश्नोई और कुशल दुबे ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म में शशि बेनिवाल ने अमित कोहली, संजय बिश्नोई ने बेनिवाल, कुशल दुबे ने विक्रम, शाहना गोस्वामी ने संतोष और सुनीता राजवर ने इंस्पेक्टर शर्मा का रोल प्ले किया है. फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई है.

फिल्म को जेम्स बॉशर, बॉलथेजर डे गनाय, माइक गुडरिज और एलेन मेकएलेक्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में लुईसा गर्स्टीन का म्यूजिक है. लेनर्ट हिलेज ने सिनेमैटोग्राफी की है. वहीं, फिल्म की कास्टिंग इंडियन कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने की है. फिल्म के आर्ट डायरेक्शन का काम परविंदर सिंह ने किया है.

ये भी पढ़ें :

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार अंदाज में मनाया गया 'भारत पर्व', 55वें IFFI के पोस्टर का हुआ अनावरण - Cannes Film Festival 2024


कान्स 2024 में रचा इतिहास, अब थिएटर पर रिलीज होगी 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट', जानिए कब ? - All We Imagine As Light

अनसूया सेनगुप्ता ने देशवासियों का ऐसे जताया आभार, कान्स 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत रचा है इतिहास - Anasuya Sengupta


मुंबई : भारतीय फिल्म डायरेक्टर संध्या सूरी की फिल्म 'संतोष' आज 17 जुलाई को फ्रांस में रिलीज हो गई है. फिल्म संतोष को 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में नॉमिनेशन मिला था. वहीं, बीती 11 अप्रैल 2024 को कान्स फिल्म फेस्टिवल की जनरल डेलिगेट थैरी फ्रीमॉक्स ने कहा था, संध्या सूरी भारत के डायरेक्टर्स और फिल्ममेकर्स की नई जेनेरेशन की डायरेक्टर हैं, जो सिनेमा में रचनात्मक काम करेंगी.

Santosh
शहाना गोस्वामी का पोस्ट (IMAGE- Shahana Goswami IG Post)

अब फिल्म 'संतोष' के थिएटर में चल पड़ी है. 'संतोष' की कहानी की बात करें तो यह संतोष की कहानी है, जो साल 2018 की है. वह 28 साल की थी, जब उसके पुलिसमैन पति की एक घटना में मौत हो जाती है. ऐसे में संतोष को पति की पुलिस की नौकरी मिल जाती है. संतोष की पोस्टिंग उत्तरी भारत के ग्रामीण इलाके में होती है. वहीं, एक लड़की के शव मिलने के बाद होने वाली जांच में उसे शामिल कर लिया जाता है, जिसमें वह इंस्पेक्टर शर्मा को रिपोर्ट करती हैं.

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें शशि बेनिवाल, संजय बिश्नोई और कुशल दुबे ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म में शशि बेनिवाल ने अमित कोहली, संजय बिश्नोई ने बेनिवाल, कुशल दुबे ने विक्रम, शाहना गोस्वामी ने संतोष और सुनीता राजवर ने इंस्पेक्टर शर्मा का रोल प्ले किया है. फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई है.

फिल्म को जेम्स बॉशर, बॉलथेजर डे गनाय, माइक गुडरिज और एलेन मेकएलेक्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में लुईसा गर्स्टीन का म्यूजिक है. लेनर्ट हिलेज ने सिनेमैटोग्राफी की है. वहीं, फिल्म की कास्टिंग इंडियन कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने की है. फिल्म के आर्ट डायरेक्शन का काम परविंदर सिंह ने किया है.

ये भी पढ़ें :

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शानदार अंदाज में मनाया गया 'भारत पर्व', 55वें IFFI के पोस्टर का हुआ अनावरण - Cannes Film Festival 2024


कान्स 2024 में रचा इतिहास, अब थिएटर पर रिलीज होगी 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट', जानिए कब ? - All We Imagine As Light

अनसूया सेनगुप्ता ने देशवासियों का ऐसे जताया आभार, कान्स 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत रचा है इतिहास - Anasuya Sengupta


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.