मुंबई: हाल ही में एक्टर संजय कपूर ने अनिल कपूर और बोनी कपूर के भाई होने के बावजूद अपने करियर के संघर्षों के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे उन्हें 'नो एंट्री' में कास्ट किया जा सकता था, जिसमें अनिल कपूर ने काम किया था और इसे बोनी कपूर ने बनाया था. उन्हें लगता है कि वह फरदीन खान की भूमिका निभा सकते थे, लेकिन खान को इसलिए लिया गया क्योंकि वह उस समय दर्शकों की पसंद बने हुए थे.
बुरे वक्त में भाईयों ने भी नहीं दिया साथ
हाल ही में एक इंटरव्यू में संजय कपूर ने कहा कि उनके भाइयों ने भी उनके बुरे दौर में उनकी मदद नहीं की, जब मैं मुश्किल दौर से गुजर रहा था तो मेरे भाई बोनी ने मुझे कास्ट नहीं किया. जब उन्होंने नो एंट्री बनाई तो वे फरदीन खान की जगह मुझे ले सकते थे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इसके कलाकारों में पहले से ही अनिल कपूर और सलमान खान थे तो वैसे भी फिल्म चलनी ही थी अगर वह मुझे लेता तो भी कोई खास बदलाव नहीं आता. चीजें वैसे ही होतीं जैसे कि हुई थीं और नो एंट्री ब्लॉकबस्टर होती'.
नो एंट्री में इसीलिए की फरदीन की कास्टिंग
संजय कपूर ने आगे कहा, 'लेकिन उन्होंने फरदीन को इसलिए लिया, क्योंकि उस वक्त वह मुझसे ज्यादा पॉपुलर थे. मैंने पिछले 20 वर्षों में अपने भाई के प्रोडक्शन में काम नहीं किया है. जब मैं फिल्में प्रोड्यूस कर रहा था और इस बुरे दौर से गुजर रहा था, तो ऐसा नहीं था कि वे मुझसे प्यार नहीं करते थे. लेकिन आखिर यह है तो बिजनेस ही.
संजय कपूर को हाल ही में रिलीज हुई मैरी क्रिसमस में देखा गया था जिसमें कैटीरीना कैफ और विजय सेतूपति लीड रोल में थे. वहीं वे मर्डर मुबारक का भी हिस्सा थे.