मुंबई : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द बुल से चर्चा में हैं. गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं और इसे शेरशाह के डायरेक्टर विष्णु वर्धन बना रहे हैं. वहीं, बीते साल सलमान खान को दो फिल्में किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 में दिखे थे. वहीं, हाल ही में छोटे भाई अरबाज खान की दूसरी शादी में भी सलमान खान को स्पॉट किया गया था. अब सलमान की सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसपर भाईजान ट्रोल हो गए हैं.
दरअसल, फिल्म प्रोड्यूसर राधिका काबरा बीते दिन सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में भाईजान के पिता सलीम खान से मिलने गई थीं. यहां उन्होंने सलमान से भी मुलाकात की और सभी के साथ तस्वीरें क्लिक कराकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दी. इन तस्वीरों को शेयर कर राधिका ने लिखा है, शानदार लोगों के साथ एक खूबसूरत दिन रहा, इस फैमिली में लंच करने का मौका मिला, दिल के करीब लोग'.
भाईजान हो गए ट्रोल
अब राधिका ने सलमान खान के घर से जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें सलमान काफी कैजुअली नजर आएं. उन्होंने लोअर पर ब्लैक वेस्ट (बनियान) पहनी हुई. राधिका ने सलमान के साथ भी तस्वीरें ली, वहीं, एक तस्वीर में पीछे खड़े सलमान काफी मोटे दिख रहे हैं, जिस पर भाईजान ट्रोल हो रहे हैं. वहीं, कई फैंस ऐसे हैं जो सलमान के इस लुक को भी प्यार दे रहे हैं.
बता दें, सलमान की इन तस्वीरों को देख एक यूजर ने लिखा है, सलमान भाई को पेट अंदर करने का मौका नहीं मिला, भाई सोच रहे होंगे कि क्या अब घर में सांस अंदर करके रहना पड़ेगा क्या?. बता दें, भाईजान के कुछ फैंस का कहना है कि वह अपनी नई फिल्म के लिए बल्कि लुक बना रहे हैं.