मुंबई : सलमान खान की जान को पल-पल खतरा है. लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की कसम खाई हुई है. सलमान खान को बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रहा है. ताजा धमकी में सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई से सुलह करान के लिए 5 करोड़ रुपये मांगे गए हैं. इसके बाद से सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर पुलिस तैनात कर कोने-कोने में सीसीटीवी कैमरा लगा दिए हैं. धमकी के बीच सलमान खान अपने मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं.
60 सुरक्षाकर्मियों के बीच होगी शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच बिग बॉस के सेट पर वीकेंड का वार होस्ट करने पहुंचे हैं. वहीं, सलमान खान की टीम, सिक्योरिटी और प्रोडक्शन टीम सभी एक्टर की सुरक्षा को लेकर आपस में कॉर्डिनेट कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो, 60 लोगों के सुरक्षा के घेरे में सलमान खान बिग बॉस 18 का वीकेंड वार एपिसोड होस्ट करेंगे. वहीं, शो में बिना आधारकार्ड के शो में किसी की भी एंट्री नहीं होगी. इसके अलावा, बिग बॉस 18 के क्रू को बोल दिया गया है, जब तक शूट खत्म नहीं होगा, कोई भी अपनी जगह से नहीं हिलेगा.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिली धमकी
बता दें, सलमान खान को ताजा धमकी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के जरिए मिली है. नई धमकी में सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई से सुलह कराने के लिए 5 करोड़ रुपये मांगे हैं. वहीं, इस धमकी में यह भी लिखा है अगर सलमान खान पैसे नहीं देते हैं, तो वो सलमान का बाबा सिद्दीकी जैसा हाल कर देंगे. बता दें, बीती 12 दिसंबर को बाबा सिद्दीकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.
बाबा सिद्दीकी और सलमान खान खास दोस्त थे. वहीं, बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान की वाई प्लस सिक्योरिटी में इजाफा किया गया है. इसमें सलमान खान के साथ एक पुलिस कार भी 24 घंटे साथ में होगी. इसमें सिपाही हथियारों से लैस हैं.