मुंबई : बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान इन दिनों बड़े टफ टाइम से गुजर रहे हैं. सुपरस्टार के घर के बाहर जब से फायरिंग हुई है, तब से फैमिली और फैंस को उनकी चिंता सता रही है. हालांकि सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी मुंबई पुलिस की हिरासत में हैं. इसके बाद एक्टर की फैमिली और फैंस को राहत की सांस मिली. खबर है कि अगले महीने यानि मई में सलमान अपनी नई फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग शुरू करेंगे, लेकिन अब सलमान के फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि सलमान अपनी सुरक्षा को देखते हुए अपने पनवेल वाले फार्महाउस में पर्मानेंटली शिफ्ट हो रहे हैं.
घर छोड़ रहे भाईजान?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान खान के एक करीबी दोस्त से यह बात सामने आई है कि एक्टर अपने फॉर्महाउस में पर्मानेंटली रहने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान के इस करीब दोस्त ने कहा है, 'भाई जैसा कि अपना ज्यादातर समय फार्महाउस में बिताते हैं, उन्हें वहां रहना ज्यादा अच्छा लगता है, और यह उनके शो बिग बॉस की शूटिंग लोकेशन के पास भी है, मुंबई शहर में उनकी सुरक्षा अब खतरे में पड़ गई है, ऐसे में भाई पर्मानेंटली अपने फॉर्म हाउस में ही शिफ्ट होने जा रहे हैं'.
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें, बीती 14 अप्रैल (रविवार) की सुबह 5 बजे दो शख्स ने सलमान के घर के बाहर चार राउंड में फायरिंग की और एक गोली दीवार में दागी थी. इसके बाद दोनों आरोपी एक्टर के घर से थोड़ी दूर अपनी बाइक छोड़कर गुजरात के कच्छ में जा छिपे थे, जहां भुज पुलिस ने दोनों आरोपी को धर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया था. दोनों आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल बिहार के हैं और 25 अप्रैल तक मुंबई पुलिस की कस्टडी में रहेंगे. इस हमले की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली थी.
'सिकंदर' की शूटिंग ?
बता दें, सलमान खान ने बीती ईद (11 अप्रैल) के मौके पर अपनी फिल्म के नाम का एलान कर फैंस को ईदी दी थी. फिल्म का नाम सिकंदर रखा गया है, जिसे आमिर खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके साउथ डायरेक्टर ए आर मुरुगदास बना रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर सलमान के दोस्त साजिद नाडियाडवाला हैं. फिल्म ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : Y प्लस सिक्योरिटी और 10 लोगों का कोर ग्रुप, सुरक्षा के ऐसे जाल में 'सिकंदर' की शूटिंग करेंगे सलमान खान - Salman Khan |