हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता और दिग्गज स्क्रीनराइटर सलीम खान और फरहान अख्तर के पिता व दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर की जोड़ी की पहली सीरीज 'एंग्री यंग मैन' का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. एंग्री यंग मैन के ट्रेलर में सलीम-जावेद के ब्लॉकबस्टर काम को दिखाया जा रहा है. वहीं, एंग्री यंग मैन के ट्रेलर लॉन्चिंग पर सलमान खान और फरहान अख्तर का पूरा परिवार नजर आया.
सलमान खान ने बताया खास किस्सा
इस दौरान सलमान खान ने सलीम-जावेद की जोड़ी के काम की जमकर तारीफ की और एक किस्सा भी याद किया, जिसमें सलमान खान ने कहा, ये लोग अपने आपको समझते क्या हैं कि इनका दिमाग खराब हो गया है, दिमाग इनका नहीं खराब हुआ था, बल्कि इनका दिमाग चल ही रहा था और अच्छे तरह से चल रहा था, क्योंकि यह हिट पर हिट दिए जा रहे थे, इनके साथ कुछ काम नहीं कर पा रहे थे, उन्हें का काम और शक्ल पसंद नहीं आई, जो भी कैरेक्टर पसंद नहीं आया, तो उन लोगों ने इन्हें टैग कर दिया कि इनका दिमाग खराब है, लेकिन इनका दिमाग खराब नहीं था, जिन्होंने इनको बोला है, उनका दिमाग खराब है'.
सलमान खान ने सलीम-जावेद की जोड़ी को लेकर आगे कहा, इन्होंने अपनी जिंदगी के अनुभव अपनी कहानियों में डाले, आसपास के लोगों से सीखा, उनके पेरेंट्स ने उनके बारे में क्या सोचा, और वो कैसे बढ़े हुए, उन्होंने अपने जीवन को सिनेमा में झोंक दिया, बाकी के राइटर्स ने सिनेमा में इसे पीछे कर दिया'.
सलमान खान ने आगे कहा, भगवान लोगों को बनाता है, ये बिल्कुल भी मैन नहीं बनना चाहते थे, उसे सभी को बनाया है, लेकिन यह पीढ़ी, मैन नहीं बनना चाहती है, यहां ये दोनों हैं, मेरे पिता और जावेद साहब ये मैन हैं, अभी भी मैन हैं और हमेशा मैन बने रहना चाहते हैं'. सलमान खान की बात सुनकर जावेद ने जोरदार रिएक्शन दिया. वहीं, इसके बाद सलमान खान ने फरहान अख्तर के फिल्म डॉन का डायलॉग बोले जाने पर कहा, मेरे पास मां है और वो भी दो दो.
बता दें, सलीम-जावेद की जोड़ी ने डॉन, जंजीर, यादों का बारात, दीवार, हाथी मेरे साथी, सीता और गीता और त्रिशुल जैसी हिट फिल्में लिखी हैं. वहीं, 1970 के दशक में अमिताभ बच्चन की इस जोड़ी की फिल्मों की बदौलत 'एंग्री यंग मैन' का टैग मिला है.