ETV Bharat / entertainment

शाहरुख और सलमान में से कौन हैं बेस्ट?, बॉलीवुड के इस 'विलेन' ने किया खुलासा - Salman Khan And Shah Rukh Khan - SALMAN KHAN AND SHAH RUKH KHAN

Shah Rukh Khan Or Salman Khan : कई बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का रोल कर चुके इस एक्टर ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ भी काम किया और अब बताया है कि शूटिंग सेट पर इनमें से कौन ज्यादा आकर्षक है.

Salman Khan
सलमान खान (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 29, 2024, 11:39 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती के बारे में तो सब जानते ही हैं. हालांकि कई बार दोनों के बीच मनमुटाव भी हुआ, लेकिन बॉलीवुड की इस करण-अर्जुन की जोड़ी आज भी सलामत है. कभी शाहरुख तो कभी सलमान एक-दूजे की फिल्मों में कैमियो करते दिखते हैं. अब इन दो सुपरस्टार को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव ने शॉकिंग खुलासा किया है. गोविंद नामदेव कई फिल्मों में अपने विलेन के रोल से मशहूर हैं.

Govind Namdev
गोविंद नामदेव (IMAGE- IANS)

शाहरुख खान के साथ अनुभव

एक इंटरव्यू में गोविंद नामदेव ने सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. गोविंद ने साल 2000 में शाहरुख खान के साथ फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में काम किया था.

इंटरव्यू के मुताबिक, नामदेव ने पहले शाहरुख खान के बारे में बोलते हुए कहा कि उनके काम करने का तरीका अलग है. एक्टर ने कहा, 'शाहरुख बिना रुके-थके काम करते रहते हैं, वह 4 घंटे सोते हैं, और अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में सोचते हैं, मैंने कई काम करने वालों के बारे में सुना है, लेकिन शाहरुख अलग हैं और उन्हें सिर्फ अपने काम की धुन होती है, मैंने शाहरुख के बारे में ऐसा सुना ही था और जब साथ में काम किया तो यकीन हो गया.

एक्टर ने आगे कहा, 'शाहरुख खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे और उन्होंने हम सभी के साथ सेट पर खाना खाया और खूब मस्ती की और फिर रात 2 बजे सोए और अगली सुबह चैन्नई की फ्लाइट पकड़ी और वहां से वापस आकर फिल्म शुरू की, वह बहुत स्मोकिंग करते हैं और लगातार काम भी.

सलमान खान के साथ अनुभव

वहीं, गोविंद नामदेव ने ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉन्टेड में सलमान खान के साथ काम किया था. सलमान संग काम का अनुभव शेयर करते हुए एक्टर ने कहा, 'सलमान खान अपने काम पर ही फोकस करते हैं, वह शाहरुख जैसे नहीं हैं, जो क्रू से बात करते हैं, वो अपनी निजी बातें भी नहीं शेयर करते हैं, पर कभी-कभी यह बताया था कि उनके पिता सलीम खान उन्हें गलती करने पर सुधारते थे, सलमान खान एक्टर शाहरुख के बिल्कुल अपोजिट हैं और अपने काम से काम रखते हैं. बता दें, गोविंद नामदेव को पिछली बार विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर में देखा गया था.

ये भी पढ़ें :

Biggest Collaboration : रजनीकांत और सलमान खान करेंगे धमाका, एटली ला रहे मास एक्शन फिल्म - Salman Khan and Rajinikanth


32 साल, 76 फिल्में, जानें 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान ने 3 दशक में दी कितनी सुपरहिट मूवी - Shah Rukh Khan 32 years bollywood


हैदराबाद : बॉलीवुड में शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती के बारे में तो सब जानते ही हैं. हालांकि कई बार दोनों के बीच मनमुटाव भी हुआ, लेकिन बॉलीवुड की इस करण-अर्जुन की जोड़ी आज भी सलामत है. कभी शाहरुख तो कभी सलमान एक-दूजे की फिल्मों में कैमियो करते दिखते हैं. अब इन दो सुपरस्टार को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंद नामदेव ने शॉकिंग खुलासा किया है. गोविंद नामदेव कई फिल्मों में अपने विलेन के रोल से मशहूर हैं.

Govind Namdev
गोविंद नामदेव (IMAGE- IANS)

शाहरुख खान के साथ अनुभव

एक इंटरव्यू में गोविंद नामदेव ने सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. गोविंद ने साल 2000 में शाहरुख खान के साथ फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में काम किया था.

इंटरव्यू के मुताबिक, नामदेव ने पहले शाहरुख खान के बारे में बोलते हुए कहा कि उनके काम करने का तरीका अलग है. एक्टर ने कहा, 'शाहरुख बिना रुके-थके काम करते रहते हैं, वह 4 घंटे सोते हैं, और अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में सोचते हैं, मैंने कई काम करने वालों के बारे में सुना है, लेकिन शाहरुख अलग हैं और उन्हें सिर्फ अपने काम की धुन होती है, मैंने शाहरुख के बारे में ऐसा सुना ही था और जब साथ में काम किया तो यकीन हो गया.

एक्टर ने आगे कहा, 'शाहरुख खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे और उन्होंने हम सभी के साथ सेट पर खाना खाया और खूब मस्ती की और फिर रात 2 बजे सोए और अगली सुबह चैन्नई की फ्लाइट पकड़ी और वहां से वापस आकर फिल्म शुरू की, वह बहुत स्मोकिंग करते हैं और लगातार काम भी.

सलमान खान के साथ अनुभव

वहीं, गोविंद नामदेव ने ब्लॉकबस्टर फिल्म वॉन्टेड में सलमान खान के साथ काम किया था. सलमान संग काम का अनुभव शेयर करते हुए एक्टर ने कहा, 'सलमान खान अपने काम पर ही फोकस करते हैं, वह शाहरुख जैसे नहीं हैं, जो क्रू से बात करते हैं, वो अपनी निजी बातें भी नहीं शेयर करते हैं, पर कभी-कभी यह बताया था कि उनके पिता सलीम खान उन्हें गलती करने पर सुधारते थे, सलमान खान एक्टर शाहरुख के बिल्कुल अपोजिट हैं और अपने काम से काम रखते हैं. बता दें, गोविंद नामदेव को पिछली बार विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर में देखा गया था.

ये भी पढ़ें :

Biggest Collaboration : रजनीकांत और सलमान खान करेंगे धमाका, एटली ला रहे मास एक्शन फिल्म - Salman Khan and Rajinikanth


32 साल, 76 फिल्में, जानें 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान ने 3 दशक में दी कितनी सुपरहिट मूवी - Shah Rukh Khan 32 years bollywood


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.