मुंबई : सलमान खान हाउस फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस बहुचर्चित मामले में क्राइम ब्रांच के हत्थे छठा आरोपी चढ़ा है, जिसे हरियाणा के फतेहाबाद से दबोचा गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े इस छठे आरोपी का नाम हरपाल सिंह बताया जा रहा है. सलमान खान हाउस फायरिंग केस में हरपाल की भूमिका फाइनेंसर की बताई जा रही है. हरपाल ने भी पांचवें आरोपी रफीक चौधरी को पैसा पहुंचाया था और रेकी करने के लिए प्लान बनाया था.
-
Firing outside Salman Khan's residence: Mumbai Police arrest one more member of Lawrence Bishnoi gang, says official
— Press Trust of India (@PTI_News) May 14, 2024
क्या है पूरा मामला?
बता दें, बीती 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे सागर पाल और विक्की गुप्ता बाइक से सलमान खान के घर के बाहर पहुंचे थे और ताबतोड़ फायरिंग की थी. वहीं, एक गोली सलमान के घर की दिवार पर भी लगी थी. फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी मुंबई से सीधा गुजरात रफूचक्कर हो गये, जहां भुज पुलिस ने दोनों को कच्छ से पकड़ मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया था. इन दोनों आरोपियों ने गुजरात जाते वक्त सूरत की तापी नदी में गन फेंक दी थी, जोकि बरामद की जा चुकी है. दोनों आरोपी मुंबई पुलिस की कस्टडी में हैं, जिन्होंने पूरा प्लान उगल दिया.
एक ने जेल में की खुदकुशी
वहीं, सलमान खान हाउस फायरिंग मामले में एक आरोपी अनुज थपन में जेल में आत्महत्या का प्रयास किया था, जब उसे अस्पताल लेज जाया गया, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वहीं, इससे पहले मुंबई क्राइम ब्रांच ने पंजाब से मोहम्मद रफीक गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में छठे आरोपी हरपाल का नाम लिया है.
ये भी पढ़ें : |