मुंबई: अपने करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्टोरिटी बढ़ा दी गई है. गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से सलमान को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. बावजूद इसके सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग नहीं रोक रहे हैं. हाई सिक्योरिटी के बीच भाईजान फिल्म शूटिंग जारी रखेंगे.
भाईजान को मिली Y-Plus सिक्योरिटी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को हत्या कर दी गई थी जो सलमान खान के अच्छे दोस्त थे. सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली जिसके बाद उसने धमकी दी की जो भी सलमान खान की मदद करेगा उसे मार दिया जाएगा. वहीं सलमान खान को भी धमकी मिली जिसके बाद उन्हें Y-Plus सिक्योरिटी दी जा रही है. इन सबके बावजूद सलमान ने अपने काम में कोई कोताही नहीं बरती और वे सिकंदर की शूटिंग जारी रखेंगे.
सलमान के मैनेजर ने दी जानकारी
बाबा सिद्दीकी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सलमान ने सारे शूट्स कैंसल कर दिए थे और कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान खान के अपकमिंग शूट्स भी इसका प्रभाव पड़ेगा. लेकिन अब उनके मैनेजर ने कंफर्म कर दिया है कि ऐसा कुछ नहीं है. सलमान खान का शूटिंग शेड्यूल वैसा ही रहेगा लेकिन हाई सिक्योरिटी के बीच. 8-10 सिक्योरिटी गार्ड उनके आसपास ही रहेंगे.
गैलेक्सी अपार्टमेंट में बढ़ी सिक्योरिटी
सिकंदर की शूटिंग नवंबर से दिसंबर के बीच पूरी हो जानी थी लेकिन फिलहाल सलमान खान की सिक्योरिटी पहली प्राथमिकता है इसीलिए शूटिंग शेड्यूल में थोड़ा बदलाव हो सकता है. मुंबई पुलिस ने भाईजान के गेलैक्सी अपार्टमेंट में भी सिक्टोरिटी बढ़ा दी है वहीं हर एंट्रेस पर कैमरे लगे हुए हैं. बिल्डिंग के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और बिना ऑफिशियल काम के आने वाले लोगों पर पर भी प्रतिबंध है. वहीं उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस पर भी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.
सिकंदर की बात करें तो यह फिल्म ईद 2025 में रिलीज होनी है जिसकी शूटिंग अभी चल रही है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. फैंस को बेसब्री से सलमान खान का बड़े पर्दे पर इंतजार है. पिछली बार वे टाइगर जिंदा है में नजर आए थे. वहीं उनकी किक 2 का अनाउंसमेंट भी कर दिया गया है.