ETV Bharat / entertainment

सलमान खान ने सेलिब्रेट किया रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का बर्थडे, देखें वायरल तस्वीर - Salman Khan - SALMAN KHAN

Salman Khan Celebrates Rumoured GF Birthday : सलमान खान ने अपनी रूमर्ड विदेशी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. अब सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की तस्वीर वायरल हो रही है. यहां देखें

Salman Khan
सलमान खान (ANI- PHOTO)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 25, 2024, 10:12 AM IST

मुंबई : सलमान खान एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार 'भाईजान' को रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ सुर्खियां मिली हैं. सलमान खान ने कभी भी यूलिया वंतूर के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में नहीं बोला है, लेकिन दोनों बार-बार सुर्खियों में उस वक्त आ जाते हैं, जब इन्हें किसी पार्टी और बड़े मौके पर एक ही छत के नीचे देखा जाता है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है. यह फोटो यूलिया के बर्थडे सेलिब्रेशन का है. इसमें सलमान खान और यूलिया दोनों ही नजर आ रहे हैं. इसमें सलमान खान की फैमिली भी दिख रही है.

Salman Khan
यूलिया वंतूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर वायरल (Photo- atulreellife)

इस फोटो को एक्टर और सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर में अरहान खान, आयुष्म शर्मा, अर्पिता शर्मा, अतुल अग्निहोत्री अपनी पत्नी के साथ, सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा, यूलिया भी इस तस्वीर में हैं. सलमान खान को ऑल ब्लैक लुक में देखा जा रहा है. वहीं, सलमान खान और यूलिया को अनंत-राधिका की शादी में सॉन्ग ओह ओह जाने जाना पर साथ में डांस करते देखा गया था. यहां से इनके डांस के वीडियो ने सोशल मीडिया पर शोर मचा दिया था.

इस फिल्म में नजर आएगी जोड़ी

वहीं, कहा जा रहा है कि किक 2 में सलमान खान के साथ यूलिया वंतूर नजर आने वाली हैं. किक 2 साल 2025 में फ्लोर पर आ सकती है, लेकिन इस पर अभी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद नाडियाडवाला साल 2025 में किक 2 पर काम शुरू कर देंगे.

सिकंदर में बिजी हैं सलमान

बता दें, बीती मई के महीने में सलमान खान ने अपनी मास एक्शन फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगदास हैं, जो आमिर खान के साथ गजनी (2008) और थलापति विजय संग सरकार (2018) फिल्म बना चुके हैं. सिकंदर ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ हसीना रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं.

ये भी पढे़ं :

बिग बॉस 18 इस दिन से होगा शुरू, सलमान खान या अनिल कपूर जानें कौन करेगा होस्ट?, यहां पढ़ें डिटेल - Bigg Boss 18


WATCH: 'धर्मवीर 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जितेंद्र-गोविंदा से मिले सलमान खान, चमचमाती घड़ी ने फैंस का खींचा ध्यान - Dharamveer 2 Trailer Launch


'मुझे और मेरी फैमिली को लॉरेंस बिश्नोई मारना चाहता था', पुलिस से बोले सलमान खान - Salman Khan Statement


मुंबई : सलमान खान एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार 'भाईजान' को रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ सुर्खियां मिली हैं. सलमान खान ने कभी भी यूलिया वंतूर के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में नहीं बोला है, लेकिन दोनों बार-बार सुर्खियों में उस वक्त आ जाते हैं, जब इन्हें किसी पार्टी और बड़े मौके पर एक ही छत के नीचे देखा जाता है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है. यह फोटो यूलिया के बर्थडे सेलिब्रेशन का है. इसमें सलमान खान और यूलिया दोनों ही नजर आ रहे हैं. इसमें सलमान खान की फैमिली भी दिख रही है.

Salman Khan
यूलिया वंतूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर वायरल (Photo- atulreellife)

इस फोटो को एक्टर और सलमान खान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस तस्वीर में अरहान खान, आयुष्म शर्मा, अर्पिता शर्मा, अतुल अग्निहोत्री अपनी पत्नी के साथ, सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड शेरा, यूलिया भी इस तस्वीर में हैं. सलमान खान को ऑल ब्लैक लुक में देखा जा रहा है. वहीं, सलमान खान और यूलिया को अनंत-राधिका की शादी में सॉन्ग ओह ओह जाने जाना पर साथ में डांस करते देखा गया था. यहां से इनके डांस के वीडियो ने सोशल मीडिया पर शोर मचा दिया था.

इस फिल्म में नजर आएगी जोड़ी

वहीं, कहा जा रहा है कि किक 2 में सलमान खान के साथ यूलिया वंतूर नजर आने वाली हैं. किक 2 साल 2025 में फ्लोर पर आ सकती है, लेकिन इस पर अभी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद नाडियाडवाला साल 2025 में किक 2 पर काम शुरू कर देंगे.

सिकंदर में बिजी हैं सलमान

बता दें, बीती मई के महीने में सलमान खान ने अपनी मास एक्शन फिल्म सिकंदर की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगदास हैं, जो आमिर खान के साथ गजनी (2008) और थलापति विजय संग सरकार (2018) फिल्म बना चुके हैं. सिकंदर ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ हसीना रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं.

ये भी पढे़ं :

बिग बॉस 18 इस दिन से होगा शुरू, सलमान खान या अनिल कपूर जानें कौन करेगा होस्ट?, यहां पढ़ें डिटेल - Bigg Boss 18


WATCH: 'धर्मवीर 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जितेंद्र-गोविंदा से मिले सलमान खान, चमचमाती घड़ी ने फैंस का खींचा ध्यान - Dharamveer 2 Trailer Launch


'मुझे और मेरी फैमिली को लॉरेंस बिश्नोई मारना चाहता था', पुलिस से बोले सलमान खान - Salman Khan Statement


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.