मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के जानें-मानें फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी का फैशन की दुनिया में बड़ा नाम है. सब्यासाची सबसे ज्यादा सेलेब्स के वेडिंग कॉस्ट्यूम बनाए जाने के लिए जाने जाते हैं. वहीं, मेट गाला 2024 में भी सब्यासाची की खूबसूरत ड्रेस में आलिया भट्ट ने अपना जलवा दिखाया है. अब सब्यासाची खुद मेट गाला 2024 के रेड कार्पेट पर उतरे हैं. ऐसा करने वाले वह पहवे इंडियन फैशन डिजाइनर बन गये हैं.
आलिया भट्ट समेत कई टॉप बॉलीवुड स्टार्स के वेडिंग कॉस्ट्यूम तैयार कर चुके सब्यासाची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेट गाला 2024 से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. सब्यासाची का मेटगाला लुक हैवी जूलरी से भरा है. डिजाइनर ने अपने सब्यासाची रिजॉर्ट 2024 कलेक्शन से कॉस्ट्यूम चुना है. डिजाइनर ने बेज कलर पैंट पर व्हाइट शर्ट पर लॉन्ग कोट पहना हुआ है और गले में हैवी जूली डाली हुई है, जिसमें टूमलाइन, हीरे- मोती और पन्ना है.
डिजाइनर ने मेट गाला 2024 की गलियों से जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वह न्यूयॉर्क सिटी की गली में खडे़ होकर पोज देते दिख रहे हैं. वहीं, सब्यासाची के फैंस अब उनकी तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं, क्योंकि सब्यासाची पहले ऐसे इंडियन फैशन डिजाइनर हैं, जो मेट गाला में नजर आए हैं.
सेलेब्स में फिल्ममेकर जोया अख्तर ने सब्यासाची के लुक पर हार्ट इमोजी शेयर किया है. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, मुझे बहुत गर्व है कि एक इंडियन फैशन डिजाइनर वर्ल्ड लेवल पर भारतीय परिधान संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है'.
बता दें, सब्यासाची ने आलिया भट्ट का मेट गाला 2024 लुक तैयार किया है. इसमें डिजाइनर ने आलिया के लिए एक साड़ी तैयार की है, जिन्हे 163 कलाकारों ने बनाया है, जिसमें 1945 घंटे लगे हैं. आलिया की यह साड़ी मेट गाला 2024 की थीम द गार्डन ऑफ टाइम पर बेस्ड बनाया है, जिसे देश के साथ-साथ दुनियाभर से प्यार मिल रहा है. बता दें, मेट गाला हर साल न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जाता है.