हैदराबाद: सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाले तेलुगू चैनलों के ग्रुप और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक मीडिया दिग्गज रामोजी राव का बीते शनिवार को निधन हो गया. उन्हें 5 जून को सांस की समस्या के चलते हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने स्पताल में अंतिम सांस ली. दिग्गज के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने शोक जताया है, बॉलीवुड के स्टार कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया ने शोक जताया है.
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर रामोजी राव की तस्वीरें पोस्ट की है और शोक व्यक्त करते हुए एक पोस्ट लिखा, 'मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि आइकॉन, लीजेंड श्री रामोजी राव गारू अब हमारे बीच नहीं रहे. जेनेलिया और मैं आज एक्टर हैं, क्योंकि उन्होंने नए कलाकारों को मौका देने में विश्वास किया. उन्होंने ऐसी चीजें करने का साहस किया, जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. उनकी विरासत हमेशा अमर रहेगी. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति.'
जेनेलिया ने रितेश के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि मैं आपकी कितनी आभारी हूं. जैसे रितेश ने कहा कि नए लोगों पर आपके विश्वास के लिए धन्यवाद, ऐसे समय में जब उनका स्वागत भी नहीं किया जाता था. परिवार के लिए प्रार्थना और शक्ति'.
मेगास्टार चिरंजीवी, मोहनलाल, राम चरण, एसएस राजामौली, धनुष, कमल हासन और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और फिल्मी हस्तियों ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की, और राव के उनके जीवन और करियर पर पड़ने वाले गहरे प्रभाव को उजागर किया.' बता दें कि रितेश देशमुख और जेनेलिया की पहली मुलाकात रामोजी फिल्म सिटी में हुई थी.
मीडिया और मनोरंजन इंडस्ट्री में रामोजी राव का योगदान अद्वितीय है. उन्होंने तेलुगु पत्रकारिता और टेलीविजन के परिदृश्य को बदल दिया. उनकी बनाई रामोजी फिल्म सिटी दुनिया के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो में से एक है, जो फिल्म निर्माताओं और पर्यटकों को समान रूप से आकर्षित करती है.