मुंबई: कान्स फिल्म फेस्टिवल का 77वां एडिशन एक बेहतरीन पल का गवाह बना जब भारत पवेलियन का उद्घाटन समारोह हुआ. फिल्म मेकर रिची मेहता ने प्रतिष्ठित मंच से भारतीय सिनेमा और इसकी वैश्विक पहुंच पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, ' एक कनाडाई भारतीय के रूप में मेरा एक मिशन बेस्ट भारतीय स्टोरी को पूरी दुनिया में पहुंचाना है और मैं किसी फिल्म के नजरिए से बात नहीं कर रहा हूं, मैं कहानियों के बारे में, जमीन से जुड़े लोगों के बारे में बात कर रहा हूं. हमारे देश की खूबसूरत संस्कृति जो हमें दुनिया को दिखानी है मैं उसकी बात कर रहा हूं.
आईएफएफआई का ट्रेलर होगा लॉन्च
कान्स फिल्म फेस्टिवल में यह अपनी तरह की पहली पहल है, भारत कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार भारत पर्व की मेजबानी करेगा, जो दुनिया भर की सिनेमा से जुड़ी हस्तियों के साथ जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. इस पहल का उद्देश्य क्रिएटीव मौकों और कलाकारों को प्रोत्साहित करना है. इसके अलावा, भारत पवेलियन में 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होने वाले 55वें भारत इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई) के ऑफिशियल पोस्टर और ट्रेलर को लॉन्च भी किया जाएगा.
ये हस्तियां रहीं शामिल
इस उद्घाटन का हिस्सा बनना सच में सम्मान की बात है. इस कार्यक्रम में कई जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया. जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, जिसमें इंफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री के सचिव संजय जाजू और फ्रांस में भारत के एंबेसडर महामहिम जावेद अशरफ शामिल हैं. नेशनल फिल्म एंड वीडियो फाउंडेशन, दक्षिण अफ्रीका की चेयरपर्सन थोलोआना रोज नचेके और कान्स फिल्म फेस्टिवल के फिल्म विभाग के निदेशक क्रिश्चियन ज्यून जैसे लोग भी उपस्थित रहे.