तुमकुरु: रेणुकास्वामी हत्या मामले में तुमकुरु जिला जेल में बंद तीन आरोपियों को आज जमानत पर रिहा कर दिया गया. 15वें आरोपी कार्तिक, 16वें आरोपी केशवमूर्ति और 17वें आरोपी निखिल को रिहा कर दिया गया है. उन्हें जमानत दे दी गई और 10 दिनों के बाद रिहा कर दिया गया. जमानत मिलने के बाद भी उन्हें जेल से बाहर निकलने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
तीन आरोपियों को जमानत पर किया रिहा
जेल से रिहा हुए तीनों आरोपियों ने कहा, 'हम पहले ही पुलिस को बयान दे चुके हैं, कोर्ट सब कुछ देखेगा. कानून जैसा कहेगा हम सुनेंगे'. इस दौरान उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया. हाल ही में इस मामले में तीन आरोपियों को सशर्त जमानत दी गई थी. जहां सीसीएच कोर्ट ने 15वें और 17वें आरोपी कार्तिक और निखिल नाइक को जमानत दे दी, वहीं हाई कोर्ट ने मामले के 16वें आरोपी केशव मूर्ति को जमानत दे दी.
रेणुकास्वामी हत्याकांड की जांच अपने आखिरी चरण में है, इस मामले में पुलिस ने 3,991 पन्नों की चार्जशीट हाल ही में दायर की थी. बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने बताया कि 3,991 पन्नों की चार्जशीट में सात खंड और 10 फाइलें शामिल हैं, जिन्हें 24वें एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. पुलिस के बयान में कहा गया है कि सभी सबूतों के साथ चार्जशीट तैयार की गई है.