मुंबई: रवीना टंडन बीते कुछ समय से अपनी बेटी राशा के साथ तीर्थयात्रा का आनंद ले रही है. हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र के भीमशंकर मंदिर में माथा टेका. इससे पहले एक्ट्रेस ने उज्जैन के महाकाल, काशी विश्वनाथ (वाराणसी, उत्तर प्रदेश), बद्रीनाथ (उत्तराखंड), गुजरात के सोमनाथ मंदिर जैसे कई पवित्र स्थानों पर भगवान शिव के दर्शन किए.
6 मई को रवीना टंडन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर भीमशंकर मंदिर से अपनी बेटी राशा के साथ कुछ खास तस्वीरें साझा की हैं. यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंग में से एक हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'बोलो महादेव महाराज की जय. भगवान भीमशंकर का दर्शन हुआ.'
पहली तस्वीर में रवीना और राशा को ट्रेडिशन और सिंपल ड्रेस में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने जहां रेड बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी पहनी, वहीं राशा ग्रे-व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन वाले फ्लोरल प्रिंटेड सूट में प्यारी लग रही हैं. दोनों को माथे पर चंदन लगाए हाथ में प्रसाद की टोकरी लिए कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर मंदिर के बाहर की है. धूप में खड़ी मां-बेटी ने खास पल को कैमरे में कैद कराया है. आखिरी तस्वीर में राशा को आरती लेते हुए देखा जा सकता है.
एक्ट्रेस के पोस्ट चलते ही सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए. तमन्ना भाटिया ने पोस्ट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कमेंट सेक्शन में स्माइली फेस विद हार्ट इमोजीज छोड़ा है. अन्य फैंस ने 'जय महाकाल' और फोल्डेड हैंड वाले इमोजीज से कमेंट सेक्शन को भर दिया है.