ETV Bharat / entertainment

रतन टाटा के निधन से टूटीं एक्स लवर सिमी ग्रेवाल, बोलीं- आपका जाना सहन करना मुश्किल है

Ratan Tata Demise: रतन टाटा के निधन से उनकी एक्स लवर और हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को बहुत दुख हुआ है.

Ratan Tata Ex Lover Simi Garewal
रतन टाटा के निधन से टूटीं एक्स लवर सिमी ग्रेवाल (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 10, 2024, 9:50 AM IST

मुंबई : भारत के रतन टाटा ने दुनिया को 86 साल की उम्र में अलविदा कह दिया है. रतन टाटा के निधन से पूरा देश सदमें है और उनके निधन पर शोक जता रहा है. रतन टाटा के निधन पर राजनीति, बिजनेस, खेल, मनोरंजन और विदेशों की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है. रतन टाटा के निधन पर उस एक्ट्रेस ने दुख जताया है, जिनसे रतन टाटा कभी शादी करना चाहते थे. एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा के निधन शोक जताया है और उन्हें अपना खास दोस्त बताया है. सिमी ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम एक एक्स पोस्ट शेयर किया है.

सिमी ने अपने फेमस चैट शो Rendezvous with Simi Garewal से रतन टाटा संग तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सिमी व्हाइट कोट और रतन टाटा ब्लैक सूट में दिख रहे हैं. सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, वो कहता हैं कि आप चले गए हैं, लेकिन आपके जाने का नुकसान का भरपाई नहीं हो पाएगी, कभी भी, अलविदा मेरे दोस्त'.

सिमी ग्रेवाल से शादी करना चाहते थे रतन टाटा

रतन टाटा की प्रेम कहानी के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. रतन टाटा एक्ट्रेस और डायरेक्टर सिमी ग्रेवाल से शादी करना चाहते थे. बात उन दिनों की है, जब साल 1962 में इंडो-चाइना वॉर चल रहा था और रतन टाटा सिमी ग्रेवाल से शादी करना चाहते थे. उस वक्त रतन टाटा की कोई खास पहचान नहीं थे और यह शादी नहीं हो पाई. रतन और सिमी कई बार डेट पर भी मिले थे. वहीं, शादी ना होने की वजह से इनका रिश्ता टूट गया और यह हमेशा से दोस्त बनकर रह गए.

रतन टाटा पर मरती थीं सिमी ग्रेवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिमी ग्रेवाल ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरा और उनका रिश्ता काफी लंबे समय तक चला था, वह एक शानदार इंसान हैं, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है, उनके लिए पैसा कभी भी फर्स्ट च्वॉइस नहीं रहा है, वो भारत से ज्यादा विदेशों में खुलकर जीते थे. बता दें, रतन टाटा खुद सिमी के शो का हिस्सा रह चुके हैं.

ये भी पढे़ं :

नेशनल आइकन रतन टाटा का निधन: सलमान खान से रणवीर सिंह तक, इन फिल्मी हस्तियों ने जताया शोक

रतन टाटा का निधन: 'नेशनल आइकन' के सम्मान में अजय देवगन ने 'आस्क अजय' सेशन किया पोस्टपोन

मुंबई : भारत के रतन टाटा ने दुनिया को 86 साल की उम्र में अलविदा कह दिया है. रतन टाटा के निधन से पूरा देश सदमें है और उनके निधन पर शोक जता रहा है. रतन टाटा के निधन पर राजनीति, बिजनेस, खेल, मनोरंजन और विदेशों की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है. रतन टाटा के निधन पर उस एक्ट्रेस ने दुख जताया है, जिनसे रतन टाटा कभी शादी करना चाहते थे. एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा के निधन शोक जताया है और उन्हें अपना खास दोस्त बताया है. सिमी ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम एक एक्स पोस्ट शेयर किया है.

सिमी ने अपने फेमस चैट शो Rendezvous with Simi Garewal से रतन टाटा संग तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सिमी व्हाइट कोट और रतन टाटा ब्लैक सूट में दिख रहे हैं. सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, वो कहता हैं कि आप चले गए हैं, लेकिन आपके जाने का नुकसान का भरपाई नहीं हो पाएगी, कभी भी, अलविदा मेरे दोस्त'.

सिमी ग्रेवाल से शादी करना चाहते थे रतन टाटा

रतन टाटा की प्रेम कहानी के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं. रतन टाटा एक्ट्रेस और डायरेक्टर सिमी ग्रेवाल से शादी करना चाहते थे. बात उन दिनों की है, जब साल 1962 में इंडो-चाइना वॉर चल रहा था और रतन टाटा सिमी ग्रेवाल से शादी करना चाहते थे. उस वक्त रतन टाटा की कोई खास पहचान नहीं थे और यह शादी नहीं हो पाई. रतन और सिमी कई बार डेट पर भी मिले थे. वहीं, शादी ना होने की वजह से इनका रिश्ता टूट गया और यह हमेशा से दोस्त बनकर रह गए.

रतन टाटा पर मरती थीं सिमी ग्रेवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिमी ग्रेवाल ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरा और उनका रिश्ता काफी लंबे समय तक चला था, वह एक शानदार इंसान हैं, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है, उनके लिए पैसा कभी भी फर्स्ट च्वॉइस नहीं रहा है, वो भारत से ज्यादा विदेशों में खुलकर जीते थे. बता दें, रतन टाटा खुद सिमी के शो का हिस्सा रह चुके हैं.

ये भी पढे़ं :

नेशनल आइकन रतन टाटा का निधन: सलमान खान से रणवीर सिंह तक, इन फिल्मी हस्तियों ने जताया शोक

रतन टाटा का निधन: 'नेशनल आइकन' के सम्मान में अजय देवगन ने 'आस्क अजय' सेशन किया पोस्टपोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.