हैदराबाद: रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की नई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. भारी संख्या में लोग सिनेमाघरों की ओर रूख कर रहे हैं. इस बीच रश्मिका मंदाना भी अपने खास मेहमान के साथ अपनी फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंची. फिल्म देखने के बाद उन्हें थिएटर के बाहर देखा गया. रश्मिका के साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा की फैमिली भी थी. इस खास पल ने रश्मिका और विजय के रिश्ते को हवा देने का काम किया है.
सोशल मीडिया पर रश्मिका की विजय देवरकोंड़ा की फैमिली के साथ की तस्वीरें वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में श्रीवल्ली को ऑरेंज कलर के स्वीटशर्ट में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने टॉप को ब्लैक जींस और व्हाइट शूज के साथ पेयर किया है. शोल्डर पर्स लिए खुले बालों में अल्लू अर्जुन की हीरोइन बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Rashmika & Vijay Deverakonda‘s family spotted watching #Pushpa2TheRule in AMB...🌝💘#RashmikaMandanna #VijayDevarakonda pic.twitter.com/prGbMbHn7T
— Rashmika Lover's❤️🩹 (@Rashuu_lovers) December 5, 2024
रश्मिका के साथ विजय देवरकोंडा की मां देवरकोंडा माधवी और भाई आनंद देवरकोंडा भी थे. लेकिन विजय देवरकोंडा कहीं भी आसपास नजर नहीं आए. वैसे तो रश्मिका और विजय की डेटिंग की अफवाहों ने काफी सुर्खियों बटोरी चुकी है, ऐसे में इस वायरल तस्वीर ने उनके डेटिंग की अफवाहों को हवा देने का काम किया है. हालांकि इन अफवाहों पर दोनों की ओर से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
रश्मिका मंदाना का वर्क फ्रंट
रश्मिका ने 'पुष्पा 2' में श्रीवल्ली के किरदार में वापसी की है. 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन भी है, जो अपने पुष्पाराज के किरदार को निभाते नजर आ रहे हैं. 'पुष्पा 2' को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके बाद रश्मिका विक्की कौशल के साथ छावा में नजर आएंगी. रश्मिका की झोली में कुबेरा, द गर्लफ्रें, सिकंदर, थामा जैसे कई प्रोजेक्ट्स हैं.