ETV Bharat / entertainment

रश्मिका मंदाना ने 'बॉयफ्रेंड' विजय के भाई को 'सिखाए 'पुष्पा 2' के गाने के स्टेप्स, फिर 'देवर' संग किया खूब डांस - Rashmika Mandanna - RASHMIKA MANDANNA

Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना अपने कथित बॉयफ्रेंड विजय देवराकोंडा के छोटे भाई आनंद देवराकोंडा की फिल्म के एक इवेंट में पहुंची थी और वहां उन्होंने आनंद को पहले पुष्पा 2 के अपकमिंग सॉन्ग सुसेकी के स्टेप्स सिखाए और फिर स्टेज पर डांस किया.

Rashmika Mandanna
रश्मिका मंदाना (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 28, 2024, 3:22 PM IST

हैदराबाद : साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना उस वक्त चर्चा में आ गईं, जब सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' में उनके नाम का एलान हुआ. इससे पहले वह साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' में नजर आएंगी. वहीं, अब एक्ट्रेस को हैदराबाद में हुए फिल्म 'गम गम गणेशा' के एक इवेंट में देखा गया है. यहां, रश्मिका ने अपने कथित बॉयफ्रेंड विजय देवराकोंडा के भाई और तेलुगू एक्टर आनंद देवराकोंडा संग जमकर डांस किया है. 'गम गम गणेशा' आनंद देवराकोंडा की फिल्म है, जहां रश्मिका मंदाना प्रमोशन करने पहुंची थीं.

रश्मिका ने यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' के अपकमिंग सॉन्ग 'सुसेकी' के स्टेप अपने 'कथित देवर' आनंद को सिखाए हैं. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें रश्मिका और आनंद को सुसेकी के स्टेप्स करते देखा जा रहा है. वहीं, फिल्म 'गम गम गणेशा' के एक गाने पर भी रश्मिका एक्टर आनंद के साथ नाच रही है.

बता दें, आनंद की फिल्म गम गम गणेशा 31 मई को रिलीज होने जा रही है. वहीं, इसी इवेंट में रश्मिका ने अपने कथित बॉयफ्रेंड विजय को अपना फेवरेट को-स्टार बताया है.

रश्मिका और विजय लंबे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं और अभी तक कपल ने सोशल मीडिया इसका खुलासा नहीं किया है और ना ही इसकी पुष्टि की है, जबकि इस कथित कपल की सोशल मीडिया एक्टिविटीज ने इनके आंख-मिचोली वाले प्यार की पोल खोलकर रख दी है.

बता दें, विजय और रश्मिका ने डियर कॉमरेड और गीता गोविंदम जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. यहां से दोनों के बीच नजदीकी आई और फिर यह नजदीकी प्यार में बदलने लगी.

ये भी पढ़ें :

रश्मिका मंदाना ने चालाकी से किया रुमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा को बर्थडे विश, क्या आपको पता चला? - Rashmika Mandanna


6 भाषाओं में इस दिन रिलीज होगा 'पुष्पा 2' का कपल सॉन्ग 'सुसेकी', श्रेया घोषाल की आवाज का चलेगा जादू, देखें पोस्टर - Sooseki Release Soon

हैदराबाद : साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना उस वक्त चर्चा में आ गईं, जब सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' में उनके नाम का एलान हुआ. इससे पहले वह साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' में नजर आएंगी. वहीं, अब एक्ट्रेस को हैदराबाद में हुए फिल्म 'गम गम गणेशा' के एक इवेंट में देखा गया है. यहां, रश्मिका ने अपने कथित बॉयफ्रेंड विजय देवराकोंडा के भाई और तेलुगू एक्टर आनंद देवराकोंडा संग जमकर डांस किया है. 'गम गम गणेशा' आनंद देवराकोंडा की फिल्म है, जहां रश्मिका मंदाना प्रमोशन करने पहुंची थीं.

रश्मिका ने यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' के अपकमिंग सॉन्ग 'सुसेकी' के स्टेप अपने 'कथित देवर' आनंद को सिखाए हैं. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें रश्मिका और आनंद को सुसेकी के स्टेप्स करते देखा जा रहा है. वहीं, फिल्म 'गम गम गणेशा' के एक गाने पर भी रश्मिका एक्टर आनंद के साथ नाच रही है.

बता दें, आनंद की फिल्म गम गम गणेशा 31 मई को रिलीज होने जा रही है. वहीं, इसी इवेंट में रश्मिका ने अपने कथित बॉयफ्रेंड विजय को अपना फेवरेट को-स्टार बताया है.

रश्मिका और विजय लंबे समय से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं और अभी तक कपल ने सोशल मीडिया इसका खुलासा नहीं किया है और ना ही इसकी पुष्टि की है, जबकि इस कथित कपल की सोशल मीडिया एक्टिविटीज ने इनके आंख-मिचोली वाले प्यार की पोल खोलकर रख दी है.

बता दें, विजय और रश्मिका ने डियर कॉमरेड और गीता गोविंदम जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. यहां से दोनों के बीच नजदीकी आई और फिर यह नजदीकी प्यार में बदलने लगी.

ये भी पढ़ें :

रश्मिका मंदाना ने चालाकी से किया रुमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा को बर्थडे विश, क्या आपको पता चला? - Rashmika Mandanna


6 भाषाओं में इस दिन रिलीज होगा 'पुष्पा 2' का कपल सॉन्ग 'सुसेकी', श्रेया घोषाल की आवाज का चलेगा जादू, देखें पोस्टर - Sooseki Release Soon

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.