ETV Bharat / entertainment

बॉबी देओल संग रश्मिका मंदाना ने सेल्फी शेयर कर विश किया बर्थडे, 'एनिमल' विलेन को छोटे भाई ने भी भेजी बधाई - रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल

Bobby Deol Birthday : एनिमल स्टार बॉबी देओल को साउथ हसीना रश्मिका मंंदाना और एनिमल में एक्टर के भाई का रोल करने वाले एक्टर सौरभ सचदेवा ने बर्थडे विश कर यादगार तस्वीरें शेयर की हैं.

Bobby Deol birthday
एनिमल स्टार बॉबी देओल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2024, 3:36 PM IST

मुंबई : बॉबी देओल आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बॉबी देओल को उनके फैंस सोशल मीडिया पर जमकर विश कर रहे हैं. बीते साल रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल में विलेन का रोल कर बॉबी पूरी दुनिया में छा गये. इस फिल्म के बाद से बॉलीवुड की फैन फॉलोइंग रातों-रात बढ़ गई और अब वहीं, फैंस एक्टर का बर्थडे धूमधाम से मना रहे हैं. अब बॉबी को फिल्म एनिमल में उनकी को-स्टार और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना रश्मिका मंदाना और फिल्म ने उनके भाई का किरदार निभाने वाले एक्टर सौरभ सचदेवा ने विश किया है.

रश्मिका मंदाना की स्वीट सेल्फी

रश्मिका मंदाना ने एक्टर को बर्थडे विश कर बॉबी संग अपनी एक सेल्फी शेयर की है. यह सेल्फी उस वक्त की है, जब फिल्म एनिमल की पूरी स्टारकास्ट फिल्म का प्रमोशन कर रही थी. वहीं, इस सेल्फी को शेयर रश्मिका मंदाना लिखती हैं, बॉबी सर को जन्मदिन मुबारक, हमेशा प्यार बना रहे हैं. इस सेल्फी में रश्मिका ने लड्डू पीला रंग की साड़ी पहनी हुई और कानों में बड़े-बडे़ झुमके डाले हुए हैं. सबसे खास बात इस सेल्फी में रश्मिका अपना फेवरेट और पॉपुलर वन साइड आई विंक स्वैग फ्लॉन्ट कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ बॉबी ने स्लीवकट डेनिम जैकेट पहनी हुई है.

Bobby Deol birthday
बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना

एनिमल विलेन के भाई ने दी बधाई

इधर, एक्टर सौरभ ने बॉबी संग गले मिलते हुए एक तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. बता दें, बॉबी आज 55 साल के हो गए हैं. इस मौके पर बॉबी की अपकमिंग फिल्म कंगुवा से भी उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जो बेहद खौफनाक है. इस फिल्म में साउथ एक्टर सूर्या लीड रोल में होंगे. फिल्म में दिशा पटानी भी अहम रोल में नजर आएंगी. सिवा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है.

Bobby Deol birthday
बॉबी देओल और सौरभ सचदेवा
ये भी पढ़ें : WATCH : बॉबी देओल ने फैंस संग काटा 5 मंजिला केक, भतीजे करण-राजवीर बोले- हैप्पी बर्थडे चाचा


मुंबई : बॉबी देओल आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बॉबी देओल को उनके फैंस सोशल मीडिया पर जमकर विश कर रहे हैं. बीते साल रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल में विलेन का रोल कर बॉबी पूरी दुनिया में छा गये. इस फिल्म के बाद से बॉलीवुड की फैन फॉलोइंग रातों-रात बढ़ गई और अब वहीं, फैंस एक्टर का बर्थडे धूमधाम से मना रहे हैं. अब बॉबी को फिल्म एनिमल में उनकी को-स्टार और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना रश्मिका मंदाना और फिल्म ने उनके भाई का किरदार निभाने वाले एक्टर सौरभ सचदेवा ने विश किया है.

रश्मिका मंदाना की स्वीट सेल्फी

रश्मिका मंदाना ने एक्टर को बर्थडे विश कर बॉबी संग अपनी एक सेल्फी शेयर की है. यह सेल्फी उस वक्त की है, जब फिल्म एनिमल की पूरी स्टारकास्ट फिल्म का प्रमोशन कर रही थी. वहीं, इस सेल्फी को शेयर रश्मिका मंदाना लिखती हैं, बॉबी सर को जन्मदिन मुबारक, हमेशा प्यार बना रहे हैं. इस सेल्फी में रश्मिका ने लड्डू पीला रंग की साड़ी पहनी हुई और कानों में बड़े-बडे़ झुमके डाले हुए हैं. सबसे खास बात इस सेल्फी में रश्मिका अपना फेवरेट और पॉपुलर वन साइड आई विंक स्वैग फ्लॉन्ट कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ बॉबी ने स्लीवकट डेनिम जैकेट पहनी हुई है.

Bobby Deol birthday
बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना

एनिमल विलेन के भाई ने दी बधाई

इधर, एक्टर सौरभ ने बॉबी संग गले मिलते हुए एक तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है. बता दें, बॉबी आज 55 साल के हो गए हैं. इस मौके पर बॉबी की अपकमिंग फिल्म कंगुवा से भी उनका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जो बेहद खौफनाक है. इस फिल्म में साउथ एक्टर सूर्या लीड रोल में होंगे. फिल्म में दिशा पटानी भी अहम रोल में नजर आएंगी. सिवा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है.

Bobby Deol birthday
बॉबी देओल और सौरभ सचदेवा
ये भी पढ़ें : WATCH : बॉबी देओल ने फैंस संग काटा 5 मंजिला केक, भतीजे करण-राजवीर बोले- हैप्पी बर्थडे चाचा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.