हैदराबाद: वायनाड में हुए लैंडस्लाइड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस प्राकृतिक आपदा में सैकड़ों लोगों की जान चली गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलबे का ढेर बढ़ता जा रहा है. इस घटना से हर कोई अभी भी हैरान है. कुछ मशहूर हस्तियां भी आगे आई हैं और उन्होंने इस पर दुख व्यक्त किया है.
'नेशनल क्रश' से मशहूर साउथ की हसीना रश्मिका मंदाना ने वायनाड लैंडस्लाइड मामले पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर घटना का एक पोस्ट शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'मैंने यह देखा. इसे देखकर मेरा दिल टूट गया है. मुझे बहुत खेद है. यह डरावना है. परिवारों के लिए प्रार्थनाएं.'
.#WayanadLandslide my thoughts and prayers with the families.. Heartbreaking..! Respects to all members of Government agencies and people on the field helping the families with rescue operations 🙏🏼
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) July 31, 2024
साउथ स्टार सूर्या
साउथ के सिंघम सूर्या ने पीड़ित परिवारों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, 'वायनाड लैंडस्लाइड में अपनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं. यह दिल दहला देने वाला है. बचाव कार्यों में परिवारों की मदद करने वाली सरकारी एजेंसियों के सभी सदस्यों और मैदान पर मौजूद लोगों का सम्मान.'
भूमि पेडनेकर
उधर, बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने वायनाड लैंडस्लाइड मामले पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया है, जिसमें लिखा है, 'मानव जीवन की विनाशकारी क्षति को देखकर दिल टूट गया. केरल लैंडस्लाइड और हावड़ा-मुंबई ट्रेन एक्सीडेंट में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना. एक नेचर का हार्टब्रेकिंग एक्ट और दूसरा हार्टब्रेकिंग एक्सीडेंट. ओम शांति.'
Deeply saddened on hearing the tragic news of landslide #Wayanad, #Kerala.
— TVK Vijay (@tvkvijayhq) July 30, 2024
My thoughts and prayers are with the bereaved families.
Request the Government authorities that the necessary rescue and relief measures be provided to the affected on a war-footing.
കനത്ത മഴയും പ്രകൃതിക്ഷോഭവും തുടരുന്ന സാഹചര്യത്തിൽ സുരക്ഷയും ജാഗ്രതയും പാലിക്കാൻ ശ്രമിക്കുക. സർക്കാർ നിർദ്ദേശങ്ങൾ പൂർണ്ണമായും പാലിക്കുകയും യാത്രകൾ പരമാവധി ഒഴിവാക്കുകയും ചെയ്യുക. തെറ്റായ വാർത്തകൾ അറിയാതെ പോലും പ്രചരിപ്പിക്കാതിരിക്കാൻ ശ്രദ്ധിക്കുമല്ലോ. വയനാട്ടിലെ… pic.twitter.com/ehNpASkrQg
— Prithviraj Sukumaran (@PrithviOfficial) July 30, 2024
साउथ स्टार विजय
साउथ स्टार विजय ने मंगलवार को वायनाड में हुई घटना पर शो जताया है. उन्होंने वहां के सरकारी अधिकारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे प्रभावितों तक आवश्यक साम्रगी पहुंचाएं. विजय ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) में लिखा है, 'केरल के वायनाड में लैंडस्लाइज की ट्रैजिक न्यूज सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. सरकारी अधिकारियों से अनुरोध है कि प्रभावितों को आवश्यक बचाव और राहत की चीजे दें.'
क्या है मामला?
वायनाड लैंडस्लाइड और हावड़ा-मुंबई ट्रेन एक्सीडेंट की घटनाएं सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बीते मंगलवार को जिले में भारी बारिश हुई थी, जिसके कारण लैंडस्लाइड हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायनाड लैंडस्लाइड की दुर्घटना में म से कम 143 लोगों की मौत हुई और लगभग 186 अन्य घायल हुए हैं. लैंडस्लाइड के कारण क्षेत्र के कई लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं. दोनों घटनाओं ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया है.