मुंबई: हैदराबाद: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इस समय हंगामा मचा हुआ है. कई बड़े फिल्ममेकर्स और एक्टर्स पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट ने भी सबको चौंका दिया है. इसी बीच एक्टर मोहनलाल की अध्यक्षता वाली कमिटी AMMA भी भंग हो चुकी है इसके सभी मेंबर्स को बर्खास्त कर दिया गया है. जिसके बाद कमिटी के मेंबर एक्टर सिद्दीकी के खिलाफ भी यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि मलयालम अभिनेता सिद्दीकी के खिलाफ एक एक्ट्रेस के आरोप के बाद बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है कि उसने 2016 में उसका यौन उत्पीड़न किया था. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा कि म्यूजियम पुलिस स्टेशन में एक्टर के खिलाफ धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मामला आईपीसी के तहत दर्ज किया गया था क्योंकि अपराध कथित तौर पर 2016 में हुआ था.
हेमा कमिटी की रिपोर्ट के आने के बाद मचा हंगामा
जस्टिस हेमा कमिटी की रिपोर्ट में खुलासे के मद्देनजर कई निर्देशकों और एक्टर्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद किसी हाई-प्रोफाइल फिल्मी हस्ती के खिलाफ यह दूसरी एफआईआर है. पहला मामला, आईपीसी की धारा 354 के तहत निर्देशक रंजीत के खिलाफ पश्चिम बंगाल की एक एक्ट्रेस ने दर्ज करवाया किया था. उसने आरोप लगाया था कि निर्देशक ने 2009 में फिल्म पालेरी मणिक्यम में काम करने के लिए बुलाने के बहाने उसे गलत तरीके से छुआ था.
एक्टर द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद रंजीत ने केरल चलचित्र एकेडमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं सिद्दीकी ने भी अपने खिलाफ लगे आरोपों के बाद एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था. कई एक्टर्स और निर्देशकों के खिलाफ यौन उत्पीड़न शोषण के आरोपों के बीच राज्य सरकार ने 25 अगस्त को उनकी जांच के लिए सात सदस्यीय इन्वेस्टिगेशन टीम की घोषणा की. इसके बाद और शिकायतें सामने आईं.