मुंबई : लोकसभा चुनाव 2024 का बीती 20 मई को पांचवां चरण शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. पांचवां चरण इसलिए ज्यादा खास था, क्योंकि इसमें महाराष्ट्र की स्टार नगरी मुंबई में भी वोटिंग हुई थी. बीती 20 मई को मुंबई के कई पोलिंग बूथ पर बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा लगा था. इसमें रणवीर सिंह अपनी प्रेग्नेंट स्टार वाइफ दीपिका पादुकोण को लेकर भी पहुंचे थे. अब रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्टर के नाना दिख रहे हैं. रणवीर सिंह ने वोट की अहमियत बताते हुए कहा है कि उनके 93 साल के नाना ने भी वोट किया था.
रणवीर सिंह के 'रॉकस्टार' नाना
रणवीर सिंह ने आज 21 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 93 साल के नाना की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह रफ एंड टफ लुक में दिख रहे हैं. हालांकि दो लोगों ने रणवीर के नाना को संभाला हुआ है. इस तस्वीर को शेयर कर रणवीर सिंह ने लिखा है, 93 साल, 93 डिग्री एफ , लेकिन उन्होंने वोट डाला, यह एक वोटर हैं, मेरे रॉकस्टार नाना, हर वोट मायने रखता है.
रणवीर सिंह ने प्रेग्नेंट पत्नी संग डाला वोट
बता दें, रणवीर सिंह बीते कल 20 मई को अपनी स्टार प्रेग्नेंट वाइफ दीपिका पादुकोण के साथ वोट डालने पहुंचे थे. यहां, स्टार कपल को ट्यूनिंग करते देख गया था. दीपिका ने ब्लू डेनिम पर ओवरसाइज व्हाइट रंग की शर्ट पहनी हुई थी. वहीं, रणवीर सिंह ने भी आईस वॉश कलर डेनिम पर व्हाइट शर्ट कैरी की हुई थी.
कब मां बनेंगी दीपिका पादुकोण?
आपको बता दें, बीती 23 फरवरी 2024 को रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी थी. साथ ही स्टार कपल ने बताया था कि वह सिंतबर 2024 में पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. बता दें, रणवीर और दीपिका शादी के 6 साल बाद अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : |