मुंबई : देश के धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी कल यानि 12 जुलाई को अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की बारात निकालने की तैयारी कर रहे हैं. अनंत अंबानी अपनी फैमिली फ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ कल सात फेरे ले परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं. इससे पहले अनंत-राधिका के बीते कई महीनों से प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं. वहीं, बीती रात मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने घर में नई बहु के प्रवेश से पहले एक शक्ति पूजा का आयोजन किया. अंबानी फैमिली की इस शक्ति पूजा में एक बार फिर कई बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा लगा.
अंबानी फैमिली की पूजा सेरेमनी में सभी हस्तियों को ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट किया गया. वहीं, की बॉलीवुड हसीनाएं जिसमें जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर, मानुषी छिल्लर और अनन्या पांडे समेत सभी एक्ट्रेस सूट और साड़ी पहन देसी लुक में फंक्शन में पहुंची थीं. जाह्नवी कपूर के बारे में बता दें कि वह अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ पूजा सेरेमनी में शामिल हुई थीं.
जाह्नवी कपूर पर्पल रंग का लहंगा पहन पूजा सेरेमनी में पहुंची थी. जाह्नवी कपूर देसी लुक में बेहद सुंदर नजर आईं. वहीं, जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया क्रीम रंग के शेरवानी सेट में आए थे. पूजा सेरेमनी में जाह्नवी और शिखर ने हाथों में हाथ डाले एंट्री की थी.
वहीं, रणवीर सिंह एक बार फिर अंबानी फैमिली के फंक्शन में अपने माचो मैन लुक में नजर आए. रणवीर सिंह ने पूजा सेरेमनी के लिए आइवरी कलर कुर्ता कॉम्बो को चुना. बिग बियर्ड लुक और टॉप पोनीटेल हेयरस्टाइल में रणवीर सिंह दमदार लग रहे थे. अनन्या पांडे पर्पल रंग के लहंगे में इस प्रोग्राम में पहुंची थी.
बॉलीवुड स्टार्स के अलावा, इसमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी पहुंचे थे. शाहरुख खान की फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली अपनी पत्नी प्रिया संग फंक्शन में आईं. संजय दत्त ने भी कुर्ता-पायजामा लुक में दमदार स्टाइल में एंट्री की थी. इतना ही नहीं भारत को दो बार क्रिकेट विश्व कप जीताने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंबानी फैमिली की पूजा सेरेमनी में पत्नी साक्षी को लेकर पहुंचे थे.