मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में पहुंचे. इस दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ अनबन और तलाक की अफवाहों पर विराम लगाया है. कुछ दिन पहले गली बॉय एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी शादी समेत कई अन्य पोस्ट डिलीट कर दिए, जिसके बाद दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ने लगीं.
बीते बुधवार देर रात को रणवीर सिंह मुंबई के एक जूलरी शॉप के लॉन्च इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान उन्हें गर्व से अपनी शादी और सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करते देखा गया. इवेंट के एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने फेवरेट जूलरी का भी खुलासा किया है.
इंटरव्यू में रणवीर सिंह से उनके फेवरेट जूलरी के बारे में पूछा गया. अपनी शादी की अंगूठी के बारे में बोलने से पहले उन्होंने कहा, 'उनसे जुड़े पर्सनल और इमोशनल वेल्यू मेरे फेवरेट है.' रणवीर अपने रिंग्स को फ्लॉन्ट करते हुए कहा, 'जो रिंग्स मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, उनमें से एक यह है- ये मेरी शादी की अंगूठी है, जो मेरी पत्नी ने मुझे दी थी. दूसरी एक प्लैटिनम की है, जो कि सगाई की अंगूठी है. और निश्चित रूप से वहां मेरी मां की डायमंड इयररिंग्स और मेरी ग्रैंडमदर के मोती हैं.'
कुछ दिन पहले रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से 2013 के पहले की कई पोस्ट डिलीट कर दिए. वहीं, उनकी पत्नी-एक्ट्रेस दीपिका ने भी शादी के पोस्ट इंस्टाग्राम से हटा दिया है, जिसके बाद दोनों के तलाक की अफवाहें तेजी से फैलने लगी.
14 नवंबर, 2018 को रणवीर और दीपिका शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल को शादी के पांच साल हो गए हैं. पांच साल के बाद कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है. दीपिका ने एक पोस्ट साझा कर बताया कि बच्चे का जन्म इस सितंबर में होने वाला है.