हैदराबाद : पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई से भूचाल ला रखा है. पुष्पा 2 ने अपने पहले चार दिनों के वीकेंड में वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 294 करोड़ रुपये से खाता खोला था और वहीं, अपने पहले वीकेंड में भारत में 500 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. पूर देश में पुष्पा 2 का भारी क्रेज है. इधर, बॉलीवुड के बड़े-बडे़ स्टार्स के पुष्पा 2 की कमाई देख होश उड़े पड़े हैं. इस बीच रणबीर कपूर ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक एनिमल के तीसरे पार्ट यानि एनिमल 3 पर बड़ा अपडेट दिया है. एनिमल रणबीर कपूर के करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक है.
फिल्म एनिमल 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से हंगामा मचा दिया था. एनिमल ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. एनिमल साल 2023 की पठान और जवान के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. फिल्म एनिमल को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था. वहीं, रणबीर कपूर के फैंस को फिल्म 'एनिमल पार्क' का बेसब्री से इंतजार है और इधर, रणबीर कपूर ने एनिमल पार्क से पहले एनिमल 3 पर बड़ा अपेडट दे दिया है.
एनिमल 3 कंफर्म ?
रणबीर कपूर ने हालिया इंटरव्यू में फिल्म एनिमल 3 पर मुहर लगाई है. रणबीर कपूर ने कहा है कि एनिमल 3 साल 2027 में शुरू होने वाली है. रणबीर कपूर ने बताया है कि हम पहले फिल्म से ही इस पर चर्चा कर रहे हैं और इसके तीन पार्ट बनाना चाहते हैं, फिल्म के दूसरे पार्ट का नाम एनिमल पार्क है, हम फिल्म की कहानी को शानदार तरीके से आगे ले जाना चाहते हैं, क्योंकि अब मैं नायक और खलनायक दोनों के रोल करने जा रहां हूं, मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हू'.
बता दें, इन दिनों रणबीर कपूर डायरेक्टर नितेश तिवारी स्टारर फिल्म रामायण पार्ट 1 की शूटिंग में बिजी हैं. रामायण पार्ट 1 और रामायण पार्ट 2 क्रमश 2026 और 2027 में रिलीज होने जा रही है.