मुंबई : रणबीर कपूर ने छठी बार फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किया है. वहीं, बीती 28 जनवरी को हुए 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में रणबीर कपूर ने धमाका कर दिया. रणबीर कपूर इस अवार्ड शो में फुल फॉर्म और कॉन्फिडेंस में नजर आए. रणबीर कपूर ने 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 की स्टेज पर एक से एक धांसू डांस परफॉर्मेंस दी और अपने फैंस का दिल जीता. रणबीर कपूर को साल 2023 की मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला है. रणबीर कपूर के जीतने से एक्टर के फैंस और फैमिली में वालों में जश्न का माहौल है. वहीं, रणबीर कपूर इस शो मे फिल्म एनिमल की 500 किलों की गन लेकर स्टेज पर पहुंचे थे. और तो और रणबीर कपूर ने अपनी इसी फिल्म वर्ल्डफेमस सॉन्ग जमाल कुडू पर भी डांस किया है.
स्टेज पर लेकर गए 500 किलो की गन
69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की क्लिप अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर दो सबसे शानदार वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. पहला वीडियो में रणबीर कपूर को एनिमल फिल्म में इस्तेमाल की गई 500 किलो की गन के साथ स्टेज पर देखा जा रहा है. रणबीर कपूर ने इस गन को चलाया था और जमकर इन्जॉय किया.
पत्न आलिया भट्ट संग किया जमाल कुडू पर डांस
बता दें, 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की स्टेज से एक और शानदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में फिल्म एनिमल में बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू पर अपनी पत्नी आलिया भट्ट संग जमकर नाचते दिख रहे हैं. इस वीडियो में रणबीर ने बॉबी की तरह अपने सिर पर गिलास भी रखा है. 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की स्टेज से इन दो वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है.
बता दें, रणबीर कपूर को फिल्म एनिमल के लिए बेस्ट एक्टर और आलिया भट्ट को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला है. वहीं, नीतू कपूर ने अपनी बहु और बेटा को इस जीत पर बधाई भी दी है.
ये भी पढे़ं : WATCH: रणबीर-आलिया को मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड, नीतू कपूर बोलीं- वेरी वेरी प्राउड |