ETV Bharat / entertainment

नेटफ्लिक्स की 'राणा नायडू' सीजन 2 की शूटिंग शुरू, अर्जुन रामपाल की हुई एक्शन मोड में एंट्री, देखें वीडियो - Rana Naidu Season 2 Filming - RANA NAIDU SEASON 2 FILMING

Rana Naidu Season 2 Filming : नेटफ्लिक्स की ड्रामा सीरीज 'राणा नायडू' सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. सीजन 2 में बॉलीवुड स्टार अर्जुन रामपाल की एंट्री हो गई है. नेटफ्लिक्स ने आज 23 जुलाई को एक एक्शन भरा वीडियो भी शेयर किया है.

Rana Naidu Season 2
'राणा नायडू' सीजन 2 की शूटिंग शुरू (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 23, 2024, 11:58 AM IST

मुंबई : साउथ सिनेमा के दो सुपरस्टार वेंकटेश और मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' में 'भल्लालदेव' का रोल कर चुके एक्टर राणा दग्गुबती ने बीते साल (2023) अपनी ड्रामा सीरीज 'राणा नायडू' से डिजिटल पर्दे पर धमाका मचा दिया था. 'राणा नायडू' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और ओटीटी के दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया था. 'राणा नायडू' की सक्सेस के बाद से इसके सीजन 2 की चर्चा है. आज 23 जुलाई को नेटफ्लिक्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज 'राणा नायडू' के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. साथ ही नेटफ्लिक्स ने एक दमदार वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो से पता चलता है कि 'राणा नायडू' सीजन 2 में अर्जुन रामपाल की एंट्री हो गई है.

क्या है वीडियो में?

राणा नायडू सीजन 2 की पहली झलक में सबसे पहले खून से सना एक क्रिकेट बैट दिखता है और इसके बाद राणा दग्गुबती हाथ में गन लिए शोट करते दिखत हैं. एक के सामने कैमरामैन भी दिख रहे हैं. इसके बाद वेंकटेश का सीन आता है, जिसमें वह एक रेसिंग गाड़ी पर दिख रहे हैं. आखिर में बडे़ बाल, काला कुर्ता और उसपर गमछा फुल देसी स्टाइल में अर्जुन रामपाल हाथों में लंबी देसी बंदूक थामे निशाना लगाते दिख रहे हैं.

'राणा नायडू' में वेंकटेश, राणा दग्गुबती, प्रिया बनर्जी, सुरवीन चावला, गौरव चोपड़ा, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी, राजेश जायस, आशिष विद्यार्थी को अहम रोल में देखा गया था. अब 'राणा नायडू' 2 में अर्जुन रामपाल की एंट्री हो गई है. नेटफ्लिक्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वेंकटेश, राणा दग्गुबाती और अर्जुन रामपाल को एक्शन मोड में देखा जा रहा है. इस सीरीज को सुपर्णा वर्मा, अभय चोपड़ा और करण अंशुमन बना रहे हैं.

'राणा नायडू' के बारे में बता दें कि यह साल 2013 में आई अमेरिकन क्राइम टीवी सीरीज रे डोनोवन का ऑफिशियल अडेप्शन है. फिलहाल मेकर्स ने यह जानकारी नहीं दी है कि 'राणा नायडू' सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर कब तक स्ट्रीम होगी.

ये भी पढ़ें :

नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वालीं ये हैं TOP 5 फिल्में, 'एनिमल' और 'लापता लेडीज' नहीं तोड़ सकीं इस मूवी का रिकॉर्ड -


मुंबई : साउथ सिनेमा के दो सुपरस्टार वेंकटेश और मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' में 'भल्लालदेव' का रोल कर चुके एक्टर राणा दग्गुबती ने बीते साल (2023) अपनी ड्रामा सीरीज 'राणा नायडू' से डिजिटल पर्दे पर धमाका मचा दिया था. 'राणा नायडू' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और ओटीटी के दर्शकों ने इसे खूब प्यार दिया था. 'राणा नायडू' की सक्सेस के बाद से इसके सीजन 2 की चर्चा है. आज 23 जुलाई को नेटफ्लिक्स ने अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज 'राणा नायडू' के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. साथ ही नेटफ्लिक्स ने एक दमदार वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो से पता चलता है कि 'राणा नायडू' सीजन 2 में अर्जुन रामपाल की एंट्री हो गई है.

क्या है वीडियो में?

राणा नायडू सीजन 2 की पहली झलक में सबसे पहले खून से सना एक क्रिकेट बैट दिखता है और इसके बाद राणा दग्गुबती हाथ में गन लिए शोट करते दिखत हैं. एक के सामने कैमरामैन भी दिख रहे हैं. इसके बाद वेंकटेश का सीन आता है, जिसमें वह एक रेसिंग गाड़ी पर दिख रहे हैं. आखिर में बडे़ बाल, काला कुर्ता और उसपर गमछा फुल देसी स्टाइल में अर्जुन रामपाल हाथों में लंबी देसी बंदूक थामे निशाना लगाते दिख रहे हैं.

'राणा नायडू' में वेंकटेश, राणा दग्गुबती, प्रिया बनर्जी, सुरवीन चावला, गौरव चोपड़ा, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी, राजेश जायस, आशिष विद्यार्थी को अहम रोल में देखा गया था. अब 'राणा नायडू' 2 में अर्जुन रामपाल की एंट्री हो गई है. नेटफ्लिक्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वेंकटेश, राणा दग्गुबाती और अर्जुन रामपाल को एक्शन मोड में देखा जा रहा है. इस सीरीज को सुपर्णा वर्मा, अभय चोपड़ा और करण अंशुमन बना रहे हैं.

'राणा नायडू' के बारे में बता दें कि यह साल 2013 में आई अमेरिकन क्राइम टीवी सीरीज रे डोनोवन का ऑफिशियल अडेप्शन है. फिलहाल मेकर्स ने यह जानकारी नहीं दी है कि 'राणा नायडू' सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर कब तक स्ट्रीम होगी.

ये भी पढ़ें :

नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वालीं ये हैं TOP 5 फिल्में, 'एनिमल' और 'लापता लेडीज' नहीं तोड़ सकीं इस मूवी का रिकॉर्ड -


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.