ETV Bharat / entertainment

कंगना रनौत ने रामोजी राव को बताया 'टाइटन ऑफ सिनेमा', तो 'बाहुबली' डायरेक्टर ने की भारत रत्न की मांग - Ramoji Rao No More - RAMOJI RAO NO MORE

Ramoji Rao No More : रामोजी फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव का निधन हो गया है और उनके निधन पर बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एस. एस राजामौली ने भारत की नई सरकार उन्हें भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग की है.

Ramoji Rao
रामोजी राव का निधन (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 8, 2024, 11:25 AM IST

Updated : Jun 8, 2024, 11:38 AM IST

हैदराबाद : रामोजी फिल्म सिटी जो कि दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है और यहां रोजाना कई फिल्मों, गानों और सीयिल्स की शूटिंग चलती रहती है. रामोजी फिल्म सिटी के मालिक और संस्थापक रामोजी राव का आज 8 जून को निधन हो गया है. सिनेमा से लेकर राजनीति तक सभी दिग्गज हस्तियां उनके निधन पर शोक जता रही हैं. वहीं, इन दिनों थप्पड़ कांड से चर्चित कंगन रनौत ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है और फिल्म बाहुबली, आरआरआर के डायरेक्टर राजामौली ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत का पोस्ट (Kangana Ranaut- INSTAGRAM)

कंगना रनौत ने बताया 'टाइटन ऑफ सिनेमा'

बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टास्टोरी पर रामजो राव की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, इंडियन सिनेमा के टाइटन, पत्रकारिता, फिल्म और मनोरंजन पर उनके प्रभाव ने एक लीजेसी को जन्म दिया, श्री रामोजी राव जी आपका काम और धैर्य, भारत के विकास में हमेशा याद किया जाएगा, संवदेना, ओम शांति'.

राजामौली ने की भारत रत्न की मांग

वहीं, इंडियन सिनेमा को ऐतिहासिक हिट फिल्में (बाहुबली और आरआरआर) देने वाले दिग्गज इंडियन फिल्म डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने रामोजी राव के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, एक व्यक्ति ने अपने 50 वर्षों के सुव्यवहार, कड़ी मेहनत और विकसित सोच से लाखों लोगों को रोजगार, आजीविका और जीने की उम्मीद प्रदान की है, रामोजी राव जी को श्रद्धांजलि देने का एकमात्र तरीका उन्हें 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाए.

ये भी पढ़ें :

रामोजी फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव का निधन, राजामौली से जूनियर NTR समेत इन अभिनेताओं ने जताया शोक - Ramoji Rao Death

कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर जावेद अख्तर की पत्नी बोलीं- मुझे उनसे कोई लगाव नहीं, लेकिन... - Shabana Azmi on Kangana Ranaut

हैदराबाद : रामोजी फिल्म सिटी जो कि दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी है और यहां रोजाना कई फिल्मों, गानों और सीयिल्स की शूटिंग चलती रहती है. रामोजी फिल्म सिटी के मालिक और संस्थापक रामोजी राव का आज 8 जून को निधन हो गया है. सिनेमा से लेकर राजनीति तक सभी दिग्गज हस्तियां उनके निधन पर शोक जता रही हैं. वहीं, इन दिनों थप्पड़ कांड से चर्चित कंगन रनौत ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है और फिल्म बाहुबली, आरआरआर के डायरेक्टर राजामौली ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत का पोस्ट (Kangana Ranaut- INSTAGRAM)

कंगना रनौत ने बताया 'टाइटन ऑफ सिनेमा'

बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टास्टोरी पर रामजो राव की एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, इंडियन सिनेमा के टाइटन, पत्रकारिता, फिल्म और मनोरंजन पर उनके प्रभाव ने एक लीजेसी को जन्म दिया, श्री रामोजी राव जी आपका काम और धैर्य, भारत के विकास में हमेशा याद किया जाएगा, संवदेना, ओम शांति'.

राजामौली ने की भारत रत्न की मांग

वहीं, इंडियन सिनेमा को ऐतिहासिक हिट फिल्में (बाहुबली और आरआरआर) देने वाले दिग्गज इंडियन फिल्म डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने रामोजी राव के निधन पर शोक जताते हुए लिखा है, एक व्यक्ति ने अपने 50 वर्षों के सुव्यवहार, कड़ी मेहनत और विकसित सोच से लाखों लोगों को रोजगार, आजीविका और जीने की उम्मीद प्रदान की है, रामोजी राव जी को श्रद्धांजलि देने का एकमात्र तरीका उन्हें 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाए.

ये भी पढ़ें :

रामोजी फिल्म सिटी के मालिक रामोजी राव का निधन, राजामौली से जूनियर NTR समेत इन अभिनेताओं ने जताया शोक - Ramoji Rao Death

कंगना रनौत थप्पड़ कांड पर जावेद अख्तर की पत्नी बोलीं- मुझे उनसे कोई लगाव नहीं, लेकिन... - Shabana Azmi on Kangana Ranaut

Last Updated : Jun 8, 2024, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.