हैदराबाद : 'आरआरआर' स्टार राम चरण अपनी पत्नी उपासना कोनिडेला संग तेलंगाना लोकसभा चुनाव 2024 में अब अपना मतदान किया है. राम चरण की पत्नी ने एक पोस्ट कर जानकारी दी थी कि वह अपने स्टार हसबैंड संग दोपहर 3 बजे वोट डालने जा रही हैं. आपको बता दें, आज 13 मई को तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इसमें टॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स ने मतदान कर अपने फैंस से अपील की है कि वह घरों से बाहर आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करें.
राम चरण ने पत्नी संग डाला वोट
बता दें, राम चरण ने अपनी पत्नी उपासना संग जुबली हिल्स में मतदान किया है. राम चरण यहां अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी संग ऑल बेज कलर लुक में पहुंचे हैं और वहीं, उपासना को सिंपल सूट लुक में देखा जा रहा है. बता दें, राम चरण के मेगास्टार पिता चिरंजीवी सुबह-सुबह वोट डालकर जा चुके हैं.
राम चरण का वर्कफ्रंट
ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' के बाद अब राम चरण अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गेम चेंजर' से चर्चा में हैं. गेम चेंजर को अपरिचित और रोबोट जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर एस शंकर ने बनाया है. फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, गेम चेंजर के अलावा राम चरण RC16 और R17 के चलते फिल्म चर्चा में हैं.
ये भी पढ़ें : |