ETV Bharat / entertainment

WATCH : RRR स्टार राम चरण ने पत्नी संग किया मतदान, फैंस की भीड़ में घिरे RRR स्टार - Telangana Lok Sabha Election 2024 - TELANGANA LOK SABHA ELECTION 2024

Telangana Lok Sabha Election 2024 : साउथ सुपरस्टार राम चरण ने भी अब तेलंगाना लोकसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाल दिया है.

Ram Charan
राम चरण (Upasana Kamineni -Instagram ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 13, 2024, 4:23 PM IST

Updated : May 13, 2024, 5:31 PM IST

हैदराबाद : 'आरआरआर' स्टार राम चरण अपनी पत्नी उपासना कोनिडेला संग तेलंगाना लोकसभा चुनाव 2024 में अब अपना मतदान किया है. राम चरण की पत्नी ने एक पोस्ट कर जानकारी दी थी कि वह अपने स्टार हसबैंड संग दोपहर 3 बजे वोट डालने जा रही हैं. आपको बता दें, आज 13 मई को तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इसमें टॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स ने मतदान कर अपने फैंस से अपील की है कि वह घरों से बाहर आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करें.

Upasana Kamineni
उपासना कोनिडेला (Upasana Kamineni -Instagram)
Upasana Shares This Photo
उपासना ने शेयर की ये तस्वीर (Instagram)

राम चरण ने पत्नी संग डाला वोट

बता दें, राम चरण ने अपनी पत्नी उपासना संग जुबली हिल्स में मतदान किया है. राम चरण यहां अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी संग ऑल बेज कलर लुक में पहुंचे हैं और वहीं, उपासना को सिंपल सूट लुक में देखा जा रहा है. बता दें, राम चरण के मेगास्टार पिता चिरंजीवी सुबह-सुबह वोट डालकर जा चुके हैं.

राम चरण का वर्कफ्रंट

ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' के बाद अब राम चरण अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गेम चेंजर' से चर्चा में हैं. गेम चेंजर को अपरिचित और रोबोट जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर एस शंकर ने बनाया है. फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, गेम चेंजर के अलावा राम चरण RC16 और R17 के चलते फिल्म चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें :

WATCH : तेलंगाना लोकसभा चुनाव 2024, अल्लू अर्जुन और जूनियर NTR के बाद नागा चैतन्य ने डाला वोट - Lok Sabha Election 2024


GREAT! लोकसभा चुनाव 2024 में राजामौली ने दी बड़ी मिसाल, विदेश से सीधे पोलिंग बूथ पहुंच किया मतदान - SS Rajamouli

WATCH : 'नेचुरल स्टार' नानी ने पत्नी संग डाला वोट, तस्वीर शेयर कर एक्टर ने फैंस को किया मोटिवेट - Telangana Lok Sabha Election 2024


हैदराबाद : 'आरआरआर' स्टार राम चरण अपनी पत्नी उपासना कोनिडेला संग तेलंगाना लोकसभा चुनाव 2024 में अब अपना मतदान किया है. राम चरण की पत्नी ने एक पोस्ट कर जानकारी दी थी कि वह अपने स्टार हसबैंड संग दोपहर 3 बजे वोट डालने जा रही हैं. आपको बता दें, आज 13 मई को तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इसमें टॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स ने मतदान कर अपने फैंस से अपील की है कि वह घरों से बाहर आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करें.

Upasana Kamineni
उपासना कोनिडेला (Upasana Kamineni -Instagram)
Upasana Shares This Photo
उपासना ने शेयर की ये तस्वीर (Instagram)

राम चरण ने पत्नी संग डाला वोट

बता दें, राम चरण ने अपनी पत्नी उपासना संग जुबली हिल्स में मतदान किया है. राम चरण यहां अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी संग ऑल बेज कलर लुक में पहुंचे हैं और वहीं, उपासना को सिंपल सूट लुक में देखा जा रहा है. बता दें, राम चरण के मेगास्टार पिता चिरंजीवी सुबह-सुबह वोट डालकर जा चुके हैं.

राम चरण का वर्कफ्रंट

ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' के बाद अब राम चरण अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गेम चेंजर' से चर्चा में हैं. गेम चेंजर को अपरिचित और रोबोट जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर एस शंकर ने बनाया है. फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, गेम चेंजर के अलावा राम चरण RC16 और R17 के चलते फिल्म चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें :

WATCH : तेलंगाना लोकसभा चुनाव 2024, अल्लू अर्जुन और जूनियर NTR के बाद नागा चैतन्य ने डाला वोट - Lok Sabha Election 2024


GREAT! लोकसभा चुनाव 2024 में राजामौली ने दी बड़ी मिसाल, विदेश से सीधे पोलिंग बूथ पहुंच किया मतदान - SS Rajamouli

WATCH : 'नेचुरल स्टार' नानी ने पत्नी संग डाला वोट, तस्वीर शेयर कर एक्टर ने फैंस को किया मोटिवेट - Telangana Lok Sabha Election 2024


Last Updated : May 13, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.