हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपनी अगली फिल्म 'RC 16' की तैयारी कर ली है. आज 20 मार्च को फिल्म की पूजा सेरेमनी हो रही है. RC 16 पूजा सेरेमनी में राम चरण, जाह्नवी कपूर और फिल्म के डायरेक्टर बुची बाबू नजर आ रहे हैं. RC 16 की पूजा सेरेमनी पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी यहां पहुंची हैं. साथ ही फिल्म RC 16 के म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान और फिल्म 'पुष्पा' के डायरेक्टर सुकुमार ने भी यहां शिरकत की है.
RC 16 की पूजा सेरेमनी पर राम चरण के मेगास्टार पिता चिरंजीवी, राम चरण की एक और अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर के डायरेक्टर शंकर, जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर, अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने भी यहां दस्तक दी है.
RC 16 की पूजा सेरेमनी पर जाह्नवी कपूर ने लाइट ग्रीन रंग की साड़ी पहनी हुई है और वह फुल देसी लुक में दिख रही हैं. वहीं, राम चरण ऑल व्हाइट लुक में देखा जा रहा है. मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को वृद्धि सिनेमा और सुकुमार राइटिंग्स ने प्रोड्यूस किया है. RC 16 के डायरेक्टर फिल्म उपन्ना से नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं.
वहीं, RC 16 की पूजा सेरेमनी में अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा' के डायरेक्टर सुकुमार को राम चरण के बीच बैठा देखा जा रहा है. वहीं, व्हाइट कोट पैंट में पूजा सेरेमनी में पहुंचे एर आर रहमान ने कई बातें कही.
बता दें, हाल ही में RC 16 के मेकर्स ने फिल्म से जाह्नवी कपूर का फर्स्ट लुक शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया था. जाह्नवी की झोली में एक और आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 है, जो मौजूदा साल में रिलीज होने जा रही है.