मुंबई: 21 फरवरी को गोवा के खूबसूरत नजारों के बीच जैकी भगनानी के साथ सात फेरे लेने के बाद रकुल प्रीत सिंह फैंस को लगातार अपने शादी की खूबसूरत झलक दिखा रही हैं. सोशल मीडिया पर रकुल ने अपने मेहंदी फंक्शन की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने माता-पिता के साथ खिलखिलाकर हंसती, मिठाई खाती और लवली टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. रकुल-जैकी की तस्वीरों को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट अनदेखी मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर रकुल प्रीत सिंह ने कैप्शन में लिखा 'शादियां पूरी तरह से प्यार और बंधन के बारे में हैं और निश्चित रूप से भोजन और बहुत सारा मीठा को लेकर कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है! हमारे लिए स्वच्छ गुड़ बेस्ड लजीज व्यंजन तैयार करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ताकि मैं ढेर सारे लड्डू खा सकूं. मेरे माता-पिता इससे खुश थे क्योंकि उन्होंने हमें खाना खिलाया और मैं खुश थी क्योंकि यह मिठाई निश्चित रूप से स्वादिष्ट थी. मिठाई के साथ ही उन्होंने हमारे लिए एक आदर्श दिन बनाने की प्रक्रिया में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को धन्यवाद भी दिया.
मेहंदी की अनदेखी तस्वीरों में रकुल प्रीत सिंह अपने माता-पिता के साथ कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. इस दौरान रकुल के साथ ही उनके माता-पिता भी मुस्कुराते और उन्हें मिठाई खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में रकुल ऑरेंज-रेड कढ़ाई वाले लहंगे के साथ मैचिंग पंजाबी जूती और चोटी में बंधे बालों में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को हेवी इयररिंग्स और फ्लोरल मांग-टीका से एक्सेसराइज किया है. वहीं, रकुल के पिता नेहरू जैकेट के साथ कुर्ता-पायजामा और उनकी मां व्हाइट और येलो कलर की फ्लोरल लहंगे पहने नजर आ रही हैं.
इस बीच रकुल प्रीत सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास बॉलीवुड के साथ साउथ के भी कई प्रोजेक्ट्स हैं. रकुल की झोली में कमल हासन के साथ इंडियन 2 भी है. वहीं, जैकी भगनानी अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज को तैयार हैं. फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर लीड रोल में हैं.