मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और उनके बॉयफ्रेंड-एक्टर जैकी भगनानी की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. कपल इसी साल 21 फरवरी को सात फेरे लेगें. फैंस कपल को शादी के जोड़े में देखने के लिए बेताब हैं. इस बीच जैकी भगनानी के घर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके घर में चल रही शादी की तैयारियों की झलक साफ देखी जा सकती है.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी लाइमलाइट में आते ही सोशल मीडिया पर चहल-पहल तेज हो गई है. सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले जैकी भगनानी के घर का वीडियो सामने आया है. वीडियो में जैकी भगनानी की बिल्डिंग को शादी के लिए तैयार करते हुए देखा जा सकता है. दूल्हे के घर को झालरों से सजाया जा रहा है. घर को जगमगाते हुए देखने के लिए फैंस को शाम तक का इंतजार करना पड़ सकता है.
कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर कपल की शादी के कार्ड की झलक देखी गई. वायरल कार्ड पर शादी की तारीख 21 फरवरी दिखाई गई है. ब्लू एंड व्हाइट थीम पर बने इस कार्ड पर गोवा के बीच को दिखाया गया है. पेज में फेरों के बारे में जानकारी है. तस्वीर में एक शाही मंडप की स्थापना के साथ, दूसरे पृष्ठ पर 'फेरस बुधवार 21 फरवरी 2024' लिखा हुआ है.