ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'पूनम पांडे जिंदा है'...पर तिलमिलाईं राखी सावंत, बोलीं 'ड्रामा क्वीन' - ऐसे कोई करता है क्या - राखी सावंत पूनम पांडे

Rakhi sawant slams on poonam pandey : पूनम पांडे जिंदा है...इस खबर पर फिल्म जगत के तमाम सितारों के साथ ही उनके फैंस का रिएक्शन सामने आ रहा है. पूनम पांडे की फ्रेंड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी भड़ास निकाली है. जानिए 'ड्रामा क्वीन' ने क्या कहा?.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 3, 2024, 3:33 PM IST

मुंबई: पूनम पांडे नहीं रहीं, पूनम पांडे नहीं रहीं...सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी वायरल हो गई और फिल्म जगत के तमाम सितारों के साथ ही उनके फैंस भी शॉक्ड हो गए. किसी को भी इस खबर पर भरोसा नहीं हुआ. आलम ये था कि 'बिग बॉस' विनर मुनव्वर फारुकी, राखी सावंत समेत उनके अन्य दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर स्पष्ट लहजे में कहा कि उन्हें इस पर कतई भरोसा नहीं हो रहा है. अब पूनम पांडे ने खुद ही अपने जिंदा होने की खबर फैंस को दी है. इस खबर को लेकर राखी सावंत बेहद गुस्से में नजर आईं और 'ड्रामा क्वीन' ने पूनम पांडे को जमकर खरी खोटी सुनाई है.

इतना गंदा प्रैंक कोई करता है क्या पूनम पांडे?
सोशल मीडिया पर राखी सावंत का लेटेस्ट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूनम पांडे को झाड़ते हुए नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में राखी सावंत, पूनम पांडे को कहती नजर आ रही हैं 'यार पूनम तुने तो हमारी जान ही ले ली, पूनम पांडे तू पागल है क्या? और ऐसे कौन पब्लिसिटी स्टंट करता है. पूनम तू मेरे साथ खेली, फैंस के साथ खेली और मीडिया के साथ भी खेली, ऐसा भला कोई प्रैंक करता है क्या?. क्या खिलवाड़ किया है और अब वीडियो बनाकर बोल रही है कि मैं जिंदा हूं.

तुमने सबको हर्ट कर दिया है पूनम पांडे
राखी ने वीडियो में आगे कहा 'तुझे पता है मैं दुखी थी, रो रही थी कि मेरी दोस्त आज मर गई है और इसलिए मैं आज कोई भी अच्छा काम नहीं करुंगी'. 'मुझे वीडियो रिलीज कर इंस्टाग्राम पर डालना था मगर तेरी वजह से मैंने नहीं डाला...पागल पूनम पांडे तेरी वजह से मीडिया, फैंस और मैं कितने हर्ट हुए और मैंने तुझे कितने फोन लगाए, मैसेज किए...पागल पूनम पांडे'. आगे बता दें कि सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम पांडे के आकस्मिक निधन की खबर ने इंडस्ट्री में तूफान ला दिया था. देखते ही देखते 32 वर्षीय एक्ट्रेस पूनम पांडे सुर्खियों में छा गईं.

यह भी पढ़ें: मौत की झूठी खबर फैलाने पर पूनम पांडे हुईं ट्रोल, आगबबूला हुए सेलेब्स, यूजर्स बोले- शर्म आनी चाहिए...

मुंबई: पूनम पांडे नहीं रहीं, पूनम पांडे नहीं रहीं...सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी वायरल हो गई और फिल्म जगत के तमाम सितारों के साथ ही उनके फैंस भी शॉक्ड हो गए. किसी को भी इस खबर पर भरोसा नहीं हुआ. आलम ये था कि 'बिग बॉस' विनर मुनव्वर फारुकी, राखी सावंत समेत उनके अन्य दोस्तों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर स्पष्ट लहजे में कहा कि उन्हें इस पर कतई भरोसा नहीं हो रहा है. अब पूनम पांडे ने खुद ही अपने जिंदा होने की खबर फैंस को दी है. इस खबर को लेकर राखी सावंत बेहद गुस्से में नजर आईं और 'ड्रामा क्वीन' ने पूनम पांडे को जमकर खरी खोटी सुनाई है.

इतना गंदा प्रैंक कोई करता है क्या पूनम पांडे?
सोशल मीडिया पर राखी सावंत का लेटेस्ट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूनम पांडे को झाड़ते हुए नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में राखी सावंत, पूनम पांडे को कहती नजर आ रही हैं 'यार पूनम तुने तो हमारी जान ही ले ली, पूनम पांडे तू पागल है क्या? और ऐसे कौन पब्लिसिटी स्टंट करता है. पूनम तू मेरे साथ खेली, फैंस के साथ खेली और मीडिया के साथ भी खेली, ऐसा भला कोई प्रैंक करता है क्या?. क्या खिलवाड़ किया है और अब वीडियो बनाकर बोल रही है कि मैं जिंदा हूं.

तुमने सबको हर्ट कर दिया है पूनम पांडे
राखी ने वीडियो में आगे कहा 'तुझे पता है मैं दुखी थी, रो रही थी कि मेरी दोस्त आज मर गई है और इसलिए मैं आज कोई भी अच्छा काम नहीं करुंगी'. 'मुझे वीडियो रिलीज कर इंस्टाग्राम पर डालना था मगर तेरी वजह से मैंने नहीं डाला...पागल पूनम पांडे तेरी वजह से मीडिया, फैंस और मैं कितने हर्ट हुए और मैंने तुझे कितने फोन लगाए, मैसेज किए...पागल पूनम पांडे'. आगे बता दें कि सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम पांडे के आकस्मिक निधन की खबर ने इंडस्ट्री में तूफान ला दिया था. देखते ही देखते 32 वर्षीय एक्ट्रेस पूनम पांडे सुर्खियों में छा गईं.

यह भी पढ़ें: मौत की झूठी खबर फैलाने पर पूनम पांडे हुईं ट्रोल, आगबबूला हुए सेलेब्स, यूजर्स बोले- शर्म आनी चाहिए...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.