हैदराबाद : राजकुमार राव आज से 14 साल पहले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अंजान एक्टर आए थे और आज एक्टर के पास बंगला है, गाड़ी और मोटा बैंक बैलेंस भी है. राजकुमार राव 14 साल के फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दे चुके हैं. अब उनकी लेटेस्ट फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माहा रिलीज होने जा रही है. इससे पहले राजकुमार राव को लेकर बड़ी खबर आ रही है. राजकुमार राव अब एक्टर से फिल्म प्रोड्यूसर बन गए हैं.
क्या है फिल्म का नाम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार नेटफ्लिक्स फिल्म टोस्ट के लिए प्रोड्यूसर बन गए हैं. एक्टर इस फिल्म को खुद प्रोड्यूस करेंगे और फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. कमाल की बात यह है कि इस फिल्म में राजकुमार राव खुद हीरो होंगे और सोनाक्षी सिन्हा फीमेल लीड में नजर आएंगी. हालांकि राजकुमार ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग ?
वहीं, राजकुमार राव और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म टोस्टर को कौन डायरेक्ट करेगा ये सामने नहीं आया है. टोस्टर एक क्राइम कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है, जो इस साल के सेकंड हाफ में शुरू होने जा रही है. वहीं, कहा जा रहा है कि फिल्म टोस्टर में अर्चना पूरन सिंह अहम रोल करेंगी.
बता दें, राजकुमार राव डायरेक्टर करण शर्मा की भूल चुक माफ के बाद फिल्म टोस्टर की शूटिंग शुरू करेंगे जो कि एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें राजकुमार के साथ एक्ट्रेस वामिका गब्बी होंगी.
बता दें, नेटफ्लिक्स के साथ राजकुमार का यहा चौथा कोलेब्रेशन है. इससे पहले रमीन बहरानी की द व्हाइट टाइघर, वासन बाला की मोनिका ओ माय डार्लिंग और बीते साल राज एंड डीके की सीरीज गन्स एंड गुलाब इसमें शामिल हैं. वहीं, अनुराग बसु की फिल्म लूडो भी डायरेक्ट नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी.
राजकुमार की लाइनअप
बता दें, राजकुमार राव ने 14 सालों में 35 फिल्में की हैं. उनकी पिछली रिलीज फिल्म श्रीकांत बोल्ला है, जिसकी तारीफ बी-टाउन सेलेब्स भी कर रहे हैं.
मिस्टर एंड मिसेज माही
स्त्री 2
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
भूल चुक माफ